UP New Chief Secretary IAS SP Goyal: उत्तर प्रदेश सरकार को नया मुख्य सचिव मिल गया है. उत्तर प्रदेश प्रशासन की कमान अब सीनियर IAS शशि प्रकाश गोयल संभालेंगे. मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को अतिरिक्त कार्यकाल दिए जाने के प्रयासों के बीच गुरुवार को शशि प्रकाश गोयल को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार से ही बतौर मुख्य सचिव अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
8 साल से प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव
यूपी के नए मुख्य सचिव IAS शशि प्रकाश गोयल इससे से लगातार 8 साल तक सीएम योगी के प्रमुख सचिव व मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे. वह 31 जुलाई को सेवानिवृत हुए पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बाद यूपी के सबसे सीनियर IAS ऑफिसरों में शुमार हैं. उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद ही करीबी माना जाता है.
1989 बैच के टॉपर हैं IAS शशि प्रकाश गोयल
यूपी के नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल उत्तर प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने साल 1989 में यूपीएससी सीएसई पास किया था, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक प्राप्त की थी. यानी 1989 बैच के टॉपर को अब यूपी प्रशासन की कमान मिली है.

यूपी के नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल
जानें कहां से हुई है पढ़ाई
यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल का जन्म 20 जनवरी 1967 को लखनऊ में हुआ था. उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने मैथमेटिक्स में बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इग्नू से MCA किया है. इसके साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) से EMIB किया है.
इटावा के असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर शुरू किया करियर
मौजूदा समय में यूपी प्रशासन के सबसे शीर्ष पद पर पहुंचने वाले सीनियर IAS शशि प्रकाश गोयल ने 27 अगस्त 1990 से अपना करियर शुरू किया था. उनकी पहली पोस्टिंग इटावा में बतौर असिस्टेंट मजिस्ट्रेट हुई थी. दूसरे चरण की ट्रेनिंग से लौटने के बाद उनकी नियुक्ति मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर हुई. 1996 में उन्हें देवरिया जिले की कमान बतौर जिलाधिकारी मिली. तब से लेकर मुख्य सचिव बनने तक शशि प्रकाश गोयल ने यूपी के कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पद काम किया है.
केंद्र में प्रतिनियुक्ति में नहीं गए गोयल
यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल इस पद से पहले लगातार 8 साल तक यूपी के दूसरे सबसे ताकतवर प्रशासनिक अधिकारी थे. मसलन, मुख्य सचिव के बाद उनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री की जिम्मेदारी थी. इस बीच साल 2022 में उन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजा. तब से ही माना जा रहा था कि शशि प्रकाश गोयल को यूपी का मुख्य सचिव बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-2 राज्यों के DGP रहे, अब बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, कौन हैं IPS एसबीके सिंह? DU से कर चुके हैं पढ़ाई