Current Affairs: निसार सैटेलाइट किन दो अंतरिक्ष एजेंसियों की साझेदारी में बना है? आज करेंट अफेयर्स क्विज में दें ऐसे सवालों के जवाब

UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या राज्य स्तरीय परीक्षा सबमें करेंट अफेयर्स का खास रोल होता है. ऐसे में करेंट अफेयर्स को लेकर अपडेट रहना आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हर छात्र के लिए जरूरी है.देश-दुनिया में क्या हो रहा है? किस क्षेत्र में क्या नया बदलाव आया है? किसने क्या कहा… क्या लॉन्च हुआ या किस नीति में क्या संशोधन किया गया? इन सब बातों पर नजर रखना जरूरी है. ऐसे ही 5 सवालों से इस कड़ी में कीजिए करेंट अफेयर्स की तैयारी. जवाब नीचे है.

आज के सवाल

1. रूस में आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

A. 8.1 B. 8.5 C 8.8 D.9.1

2. लालू प्रसाद यादव किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?

A. झारखंड B. उड़ीसा C.उत्तर प्रदेश D. बिहार

3. निसार सैटेलाइट किन दो अंतरिक्ष एजेंसियों की साझेदारी में बना है?

A. नासा और इसरो B. इसरो और स्पेसएक्स C. इसरो और रोस्कोस्मोस D. इसरो और सल्युत

4. अमेरिका ने भारत पर कितना प्रतिशत टैरिफ लगाया है?

A. 25% B. 30% C. 35% D. 45%

5. जस्टिस यशवंत वर्मा किस हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं?

A मुंबई हाई कोर्ट B. पटना हाई कोर्ट C. इलाहाबाद हाई कोर्ट D दिल्ली हाई कोर्ट

यहां हैं जवाब

  1. C. 8.8 : रूस के कामचटका प्रायद्वीप में जोरदार भूकंप महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है. भारतीय समय के अनुसार यह भूकंप बुधवार सुबह 4 बजकर 54 मिनट पर आया.
  2. D. बिहार : लालू प्रसाद यादव ने 10 मार्च 1990 को पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ समारोह पटना के गांधी मैदान में हुआ था. 1980 के दशक में जब लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा के सदस्य थे, तब भी उनका अंदाज बेधड़क और मस्तमौला हुआ करता था. वो हमेशा बिना किसी झिझक के अपनी बात खुलकर रखते थे.
  3. A. नासा और इसरो : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) खास सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है NISAR. यह सैटेलाइट भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का पहला बड़ा कदम है. इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मिलकर तैयार किया है.
  4. A. 25% : ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो हाल ही में यूएस की बाकी देशों से हुई टैरिफ डील से ज्यादा है. जापान पर 15 फीसदी, वियतनाम पर 20 फीसदी, इं​डोनेशिया पर 19 फीसदी और यूरोप के साथ 15 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है.
  5. C. इलाहाबाद हाई कोर्ट: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित रखा है. इस याचिका में जस्टिस वर्मा ने नकदी बरामदगी से जुड़े मामले में बनी आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को खारिज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Current Affairs Quiz: भारत ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया? ऐसे सवालों से करें करेंट अफेयर्स की तैयारी