IGNOU Admission 2025: इग्नू ने जुलाई सेशन में दाखिला के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब 15 अगस्त तक करें एप्लाई

IGNOU Admission 2025: हायर एजुकेशन कोर्सों में दाखिला के इच्छुक बहुत से छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया गया है तो वहीं कई छात्र CUET की अनिवार्यता की वजह से आवेदन करने से वंचित हो गए हैं. ऐसे छात्रों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

इसी कड़ी में इग्नू ने जुलाई सेशन 2025 में दाखिला के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है, जिसके तहत दाखिला के लिए अब 15 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. असल में इग्नू दाखिला के लिए साल में दो सेशन संचालित करता है, जिन्हें जुलाई और जनवरी सेशन कहा जाता है.

ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन

इग्नू ने जुलाई सेशन में दाखिला के लिए पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की थी. ये तारीख बीतने के बाद इग्नू ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके तहत इच्छुक छात्र 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट इग्नू एडमिशन पर जाकर आवेदन करना होगा.

300 से अधिक कोर्सों में दाखिला के लिए करें आवेदन

इग्नू साल में दो बार दाखिला प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसके तहत छात्रों को जुलाई और जनवरी सेशन में दाखिला दिया जाता है. दोनों ही सेशनों में इग्नू की तरफ से 300 से अधिक कोर्सों में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. इग्नू ग्रेजुएशन के 48 कोर्सों, पोस्ट ग्रेजुएशन के 75 कोर्सों में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. इसके साथ ही कई डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सें भी इग्नू संचालित करता है, जिनमें भी दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी

इग्नू के विभिन्न काेर्सों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत 15 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है, लेकिन दाखिला के लिए सीधे आवेदन नहीं किया जा सकता है. असल में इग्नू दो चरणों में दाखिला प्रक्रिया संचालित करता है. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराना होता है तो वहीं दूसरे चरण में दाखिला के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी कर आवेदन किया जाता है. यानी आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी है. रजिस्ट्रेशन आवेदन के लिए निर्धारित लिंक पर जाकर कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Biology Sample Paper: सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी पेपर में कौन से सवाल हैं खास? जानें कैसा आता है पेपर!