केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इन दिनों देशभर में संबद्ध स्कूलों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है. मसलन, स्कूलों के लिए निर्धारित शैक्षिक मानकों को बनाए रखने के लिए सीबीएसई कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में 31 जुलाई को सीबीएसई ने देशभर के 15 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों में कई अनियमितता सामने आई हैं. इनमें से कई स्कूलों में डमी दाखिला सामने आया हैं. यानी की स्कूलों में छात्रों का नामांकन था, लेकिन वह वहां पढ़ते नहीं थे.
सीबीएसई औचक निरीक्षण के बाद विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. इसके बाद इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. माना जा रहा है कि अनियमितता बरतने वाले स्कूलों की मान्यता तक रद्द की जा सकती है.
5 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशाें में औचक निरीक्षण
सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को देश के 5 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 15 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की तरफ से दिल्ली, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 15 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया.
एक ही समय पर सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण
सीबीएसई का ये औचक निरीक्षण कई मायनों में विशेष रहा. मसलन, पूरी योजना के तहत सीबीएसई ने सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार निरीक्षण में बोर्ड के एक अधिकारी और एक संबद्ध स्कूल प्रिंंसिपल की टीम बनाई गई थी. ऐसी 15 टीमें बनाई गई थी. सभी 15 टीमों ने एक साथ एक ही समय पर अलग-अलग राज्यों में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया.
फर्जी छात्रों का नामांकन सामने आया
सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य इस बात का पता लगाना था कि ये स्कूल सीबीएसई के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. मसलन, कहीं इन स्कूलों ने फर्जी नामांकन तो नहीं किया गया है.
सीबीएसई प्रवक्ता की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में फर्जी छात्र पाएं गए हैं, जिसके तहत रिकॉर्ड के अनुसार, इन स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों का नामांकन 9वीं और 10वीं के तुलना में अधिक था. सीबीएसई ने कहा कि ऐसे स्कूलों की पहचान के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया.
वहीं सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि वह शैक्षिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत अपने नियमों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा. वहीं सीबीएसई ने कहा है कि निरीक्षण आयोग की रिपोर्टों पर विचार करने के बाद इन स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-CBSE 12th Biology Sample Paper: सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी के कौन से सवाल हैं खास? जानें कैसा आता है पेपर!