DU UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी एडमिशन 2025 प्रक्रिया अपने पीक पर है. डीयू की तरफ से यूजी दाखिला के लिए दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं और इन दोनों ही लिस्टों के आधार पर दाखिला की प्रक्रिया भी लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद डीयू यूजी दाखिला के लिए तीसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में डीयू ने यूजी दाखिला के आंकड़े और आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की है.
डीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यूजी दाखिला के लिए जारी दूसरी लिस्ट के आधार पर 71,366 छात्राें ने दाखिला ले लिया है. तो वहीं बची हुई सीटों पर दाखिला के लिए 13 अगस्त को तीसरी लिस्ट जारी करेगा. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
अभी भी 31,046 छात्रों ने ही कराया दाखिला पक्का
डीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यूजी दाखिला के लिए जारी दूसरी लिस्ट के आधार पर बेशक 71,366 छात्राें ने दाखिला ले लिया है. मसलन, इन छात्रों ने एक अगस्त शाम 6 बजे तक फीस जमा कर दाखिला की औपचारिकताएं पूरी कर ली थी, लेकिन अभी भी 31,046 छात्रों ने ही सीटें फ्रीज कराते हुए अपना दाखिला पक्का कराया है, जबकि 36,663 छात्राें ने सीट अपग्रेड का विकल्प चुना है. वहीं दूसरी लिस्ट के आधार पर फीस जमा कराने का समय एक अगस्त रात 11:59 बजे तक आगे बढ़ा दिया गया है.
13 अगस्त को आएगी तीसरी लिस्ट, मिड एंट्री में करें नया आवेदन
डीयू यूजी की बची हुई सीटों में दाखिला के लिए 13 अगस्त को तीसरी लिस्ट जारी करेगा. इससे पूर्व डीयू 2 अगस्त शाम 5 बजे से 3 अगस्त शाम 4.59 बजे तक अपग्रेड विंडो ओपन करेगा. इस दौरान आवेदन कर चुके छात्र अपनी कॉलेज और कोर्स की वरीयता में बदलाव कर सकते हैं.
इसके बाद डीयू 8 अगस्त शाम 5 बजे यूजी की खाली सीटों का ब्यौरा जारी करेगा. तो वहीं 8 से 10 अगस्त शाम 5 बजे तक मीड एंट्री का विंडो खुलेगा. इस दौरान पूर्व में रजिस्ट्रेशन ना कराने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 13 अगस्त को डीयू यूजी दाखिला के लिए तीसरी लिस्ट जारी करेगा.
इस लिस्ट में जिन छात्रों को सीट आंवटित होंगी, वह 17 अगस्त शाम 4.59 बजे तक सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं. तो वहीं तीसरी लिस्ट के आधार पर दाखिला के लिए फीस जमा करने की अंतिम 19 अगस्त शाम 4.59 बजे तक निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: आर्म्ड फोर्सेस कोटा के तहत आए 7,700 से अधिक आवेदन, बस कलभर है डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी डेट