आईआईटी दिल्ली में बीते 2 अगस्त को 56वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कुल 2764 छात्रों को उनकी डिग्रियां दी गईं. यहां से ग्रेजुएट हुए कुल छात्रों में से लड़कियों की संख्या 735 थी. इसके अलावा करीब 20 देशों के 43 इंटरनेशनल छात्रों ने भी अपनी डिग्री हासिल की. इस दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा दो छात्रों की हुई, जिनके नाम चंदन गोदारा और गोपाल कृष्ण तनेजा है. चंदन ने 24 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और वह यहां सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बने. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
वहीं, आईआईटी दिल्ली से सबसे अधिक उम्र के जिस छात्र ने डिग्री हासिल की, वो हैं गोपाल कृष्ण तनेजा. उन्होंने 63 साल की उम्र में यहां से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक अंकित मोंडल को बीटेक और डूअल डिग्री प्रोग्राम ग्रेजुएट्स के बीच सबसे अधिक सीजीपीए हासिल करने के लिए राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्रीधारी जसकरन सिंह सोढ़ी को बीटेक और डूअल डिग्री प्रोग्राम ग्रेजुएट्स के बीच सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर डायरेक्टर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
इन छात्रों को भी मिला अवॉर्ड
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में एमटेक के छात्र देविंदर कुमार को डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित मेडल उस छात्र को दिया जाता है, जो एमटेक के सभी छात्रों में शैक्षणिक गतिविधियों से लेकर हर चीज में सबसे बेस्ट रहा है. इसके अलावा दो छात्रों श्रेयांश गुप्ता (थर्मल इंजीनियरिंग में एमटेक) और सौमिली चक्रवर्ती (पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक) को अपने पीजी कोर्स में 10 में से 10 सीजीपीए हासिल करने के लिए परफेक्ट टेन गोल्ड मेडल दिए गए. इतना ही नहीं, आईआईटी दिल्ली के 16 छात्रों को उनके कोर्स में सबसे अधिक सीजीपीए हासिल करने के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.
कोर्स वाइज डिग्री लेने वाले छात्रों की संख्या
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक)- 1048 छात्र
- पीएचडी- 530 छात्र
- मास्टर ऑफ साइंस (रिसर्च)- 62 छात्र
- मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक)- 488 छात्र
- एमटेक और बीटेक की डूअल डिग्री- 124 छात्र
- डिजाइन में मास्टर- 23 छात्र
- एमबीए- 172 छात्र
- मास्टर ऑफ साइंस- 218 छात्र
- सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएशन- 19 छात्र
- आईआईटी दिल्ली का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा- 73 छात्र
- आईआईटी दिल्ली का ग्रेजुएशन डिप्लोमा- 7 छात्र
IIT दिल्ली के डायरेक्टर ने क्या कहा?
आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हुए छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा, ‘जैसे ही आप इस परिसर के आरामदायक दायरे से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया में कदम रखेंगे, आप चुनौतियों और अवसरों की एक नई दुनिया से रूबरू होंगे. याद रखें कि आपका सीखना जारी है. हमने आपको स्किल, टूल्स, टेक्नोलॉजी और थिंकिंग एबिलिटी से लैस किया है. हर नई परिस्थिति का सामना विनम्रता और सीखने की इच्छा के साथ करें. लोगों को समझना और उनके साथ सहानुभूति रखना सीखें. हमने आपको सवाल करना और खुद सोचना सिखाया है’.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर कसेगी नकेल, मानसून सत्र में बिल लाने की तैयारी में सरकार