Haryana Board 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट इस सप्ताह हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक

हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. नतीजे हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि नतीजे कब तक जारी किए जाने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैट्रिक कंपार्टमेंट का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. परिणाम 6 या 7 अगस्त को जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक डेट अभी नहीं साझा की है. 10वीं में एक या दो विषयों में फेल छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं एक या दो विषयों में जो छात्र अपने नंबर बढ़ाना चाहते थे. उन्हें भी कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने की अनुमति दी गई थी.

Haryana Board 10th Compartment Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • नतीजे घोषित होने के बाद हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

कब जारी हुआ था रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया था. हाईस्कूल में कुल 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं चार स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 स्कोर प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया था. मैट्रिक में राज्य के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.30 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों का 96.28 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 10वीं के नतीजों में रेवारी जिला पहले स्थान पर रहा. वहीं चारखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा. कंपार्टमेंट एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स 11वीं में दाखिला ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें – सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक? जानें पूरा प्रोसेस