Matt Deitke Profile: आज के दौर में जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया को तेजी से बदल रहा है, तो दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां टैलेंट पाने की दौड़ में जुट गई हैं. इसी रेस में 24 साल के मैट डाइटके (Matt Deitke) का नाम चर्चा में है.
जिस उम्र में लड़के कॉलेज की मस्ती में डूबे रहते हैं. उसी उम्र में उन्होंने दुनिया की दिग्गज कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. पीएचडी छोड़ी, खुद की कंपनी बनाई और मेटा (Meta) जैसी कंपनी का 2000 करोड़ रुपए (करीब 250 मिलियन डॉलर) का ऑफर ठुकरा दिया.
Matt Deitke Education: कहां से की है पढ़ाई?
मैट डाइटके अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन (University of Washington) में कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि AI की दुनिया में जो बदलाव हो रहे हैं. उन्हें सिर्फ किताबों में पढ़ने के बजाय खुद से करना ज्यादा जरूरी है.
उन्होंने पीएचडी छोड़ दी और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर पॉल एलन (Paul Allen) के बनाए गए एलेन इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Allen Institute for AI, AI2) से जुड़ गए. यहां उन्होंने मोलमो (Molmo) नाम का एक AI चैटबॉट तैयार किया, जो न केवल टेक्स्ट बल्कि फोटो और आवाज को भी समझ सकता है. यानी, इंसानों जैसी समझ रखने वाला एक चैटबॉट.
Matt Deitke Profile: दुनिया ने पहचाना, मिला बड़ा सम्मान
उनके काम को 2022 में मशहूर एआई कॉन्फ्रेंस न्यूरआईपीएस (NeurIPS) में अवॉर्ड मिला, लेकिन मैट सिर्फ अवॉर्ड से खुश नहीं हुए. उन्होंने 2023 में वर्सेप्ट (Vercept) नाम से अपनी AI कंपनी शुरू की. इसका मकसद ऐसे ऑटोनॉमस यानी स्वतंत्र रूप से सोचने और काम करने वाला AI एजेंट बनाना है, जो इंटरनेट पर खुद से काम कर सकें, जैसे ईमेल भेजना, वेबसाइट पर सर्च करना या ऑनलाइन टास्क पूरे करना. इस स्टार्टअप को गूगल (Google) के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (Eric Schmidt) जैसे दिग्गजों से करीब 140 करोड़ रुपए (16.5 मिलियन डॉलर) की फंडिंग मिली.
Matt Deitke: ठुकराया मेटा का ऑफर
जब मेटा को मैट की काबिलियत का पता चला, तो कंपनी ने उन्हें 1000 करोड़ रुपए (125 मिलियन डॉलर) का पैकेज ऑफर किया, लेकिन मैट ने उसे मना कर दिया. इसके बाद खुद मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने उनसे मुलाकात की और ऑफर को बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपए कर दिया. यह अब तक के सबसे बड़े ऑफर्स में से एक था, फिर भी मैट ने इसे ठुकरा दिया.
ये भी पढ़ें – सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक