संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित अभ्यर्थियों को पोस्ट का आवंटन कर दिया है. टाॅप-50 की बात करें तो 6 को छोड़कर बाकी की पसंद आईएएस पोस्ट रही. उन्हीं 6 में से एक हैं बी शिवाचंद्रन, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024 में देश भर में 23वीं रैंक प्राप्त की थी, लेकिन उन्होंने अपनी वरीयता में आईएएस के स्थान पर आईपीएस चुना था और उन्हें उनकी पसंद के आधार पर पोस्ट अलाॅट किया गया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने IPS को क्यों चुना.
यूपीएससी सीएसई 2024 में देश भर के कुल 1,009 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिनमें तमिलनाडु के 57 कैंडिडेट्स शामिल थे. चेन्नई के नंदनम निवासी 28 वर्षीय बी शिवाचंद्रन तमिलनाडु के टॉपर बने थे. वह मूल रूप से धर्मपुरी के रहने वाले हैं. उन्होंने डीएवी गोपालपुरम से स्कूली शिक्षा पूरी की है. जारी लिस्ट के अनुसार कुल 179 को आईएएस, 147 को आईपीएस, 274 को आईआरएस और 55 अभ्यर्थियों को आईएफएस पद का आवंटन किया गया है.
B. Sivachandran Biography: मिल रहा था IAS, तो क्या चुना IPS?
12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सीए की तैयारी की और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने. उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास की. वह बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अखबार पढ़कर मैंने 2008 के मुंबई हमलों के दौरान कमांडो को काम करते देखा और मेरी प्रेरणा और भी मजबूत हो गई. शिवाचंद्रन की मां एक वित्तीय सलाहकार हैं और उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनका भाई सेना में है. इसलिए उन्होंने आईएएस बनने की जगह आईपीएस को चुना.
IPS B. Sivachandran: कैसे की यूपीएससी की तैयारी?
बी शिवाचंद्रन ने 2018 में यूपीएससी सीएसई की तैयारी शुरू की थी.तमिलनाडु के लिए यह गौरव की बात है कि उन्होंने देशभर में 23वीं रैंक हासिल की और राज्य में टॉपर बने. उन्होंने राज्य द्वारा संचालित कौशल विकास पहल ‘नान मुधलवन’ योजना के तहत तैयारी की थी. शिवाचंद्रन के साथ इसी योजना के तहत प्रशिक्षित 18 अन्य छात्रों ने भी यूपीएससी क्रैक किया था.
ये भी पढ़ें – यूपीएससी कैसे अलाॅट करता है IAS, IPS और IFS का पद?