केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) के चेयरमैन राहुल सिंह चर्चा में हैं. दरअसल, एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक सीनियर आईएएस अधिकारी राहुल सिंह को दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ नौकरशाह राहुल सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष पद पर दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा 6 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने राहुल सिंह की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि को 11 नवंबर 2025 से आगे दो साल के लिए बढ़ाकर 11 नवंबर 2027 तक करने को मंजूरी दे दी है.
बिहार कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल सिंह को पिछले साल 13 मार्च को इस पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने निधि छिब्बर का स्थान लिया था, जिन्हें उस समय नीति आयोग में सलाहकार नियुक्त किया गया था.
CBSE ने लॉन्च किया करियर गाइडेंस डैशबोर्ड
राहुल सिंह के नेतृत्व में सीबीएसई ने हाल ही में करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और सीबीएसई काउंसलिंग हब और स्पोक मॉडल भी लॉन्च किया है. इनका उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों के लिए करियर की तैयारी और मानसिक-सामाजिक मदद को बढ़ाना है. सीबीएसई के अध्यक्ष आईएएस राहुल सिंह ने बताया कि दोनों पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं और टेक्नोलॉजी एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित हैं.
इस संबंध में सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘हम सभी स्कूलों से अनुरोध करते हैं कि वो सीबीएसई काउंसलिंग हब और स्पोक स्कूल मॉडल को सक्रिय रूप से लागू करें और निरंतर मार्गदर्शन और भावनात्मक समर्थन के माध्यम से अच्छी तरह से विकसित, भविष्य के लिए तैयार छात्रों के पोषण के लिए करियर मार्गदर्शन संसाधन का उपयोग करें’.
अटेंडेंस संबंधी गाइडलाइन भी जारी
सीबीएसई ने अटेंडेंस संबंधी गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगले साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कम से कम 75 प्रतिशत अटेडेंस जरूरी है. वहीं, 25 प्रतिशत की छूट उन छात्रों को दी गई है, जो किसी मेडिकल इमरजेंसी से गुजरते हैं या नेशनल या इंटरनेशनल खेल आयोजनों में भाग लेते हैं. हालांकि ऐसी स्थिति में उन छात्रों को संबंधित सबूत करने होंगे कि उन्होंने किस कारण से छुट्टी ली है.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी में 990वीं रैंक लाने वाले बने IAS, 147 कैंडिडेट्स को मिला IPS, देखें पूरी लिस्ट