Fund For Startup: अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. आप अपने इस आइडिया से एक बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इसके लिए आपको फंड समेत अन्य सुविधाएं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बीएचयू की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी. मसलन, एक बिजनेस आइडिया से एक बड़ा बिजनेस नेटवर्क खड़ा करने का मौका आईआईटी बीएचयू उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए आईआईटी बीएचयू की तरफ से 20 लाख रुपये की फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी.
असल में आईआईटी बीएचयू के आई-डीपीएटी हब फांउडेशन की तरफ से उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ये स्टार्टअप इन्क्यूबेशन की शुरुआत की गई है. जो ये सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
20 लाख की फंडिंग समेत दूसरी सुविधाएं मिलेंगी
आईआईटी बीएचयू के आई-डीपीटी हब फाउंडेशन ने स्टार्टअप को फंडिंग देने की घोषणा की है, जिसके तहत फाउंडेशन की तरफ से किसी आइडिया को बिजनेस में बदलने के लिए 20 लाख रुपये की फंडिंग दी जाएगी. इसके साथ ही स्टार्टअप को ऑफिस के साथ ही बाजार तक पहुंच, तकनीकी और कानूनी सहायता समेत अन्य संसाधान उपलब्ध कराए जाएंगे.
20 अगस्त तक करें आवेदन
आईआईटी बीएचयू से स्टार्टअप फंडिंग प्राप्त करना आसान नहीं होगा. फंडिंग के लिए छात्र समेत उद्यमियों को कुछ मानक पूरे करने होंगे. इसके बाद ही वह फंडिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिजनेस आइडिया के साथ 20 अगस्त तक आई-डीपीटी हब फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.idapthub.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. चयनित बिजनेस आइडिया को ही फांउडेशन की तरफ से फंडिंग समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
कौन कर सकता है आवेदन
आईआईटी बीएचयू आई-डीपीटी हब फाउंडेशन की तरफ से स्टार्टअप को उपलब्ध कराई जा रही फंडिंग के लिए आवेदन करने की कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं. सीधे तौर पर कहें तो सिर्फ एक बिजनेस आइडिया के साथ स्टार्टअप फंडिंग के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है.
आईआईटी बीएचयू आई-डीपीटी हब फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कंपनी बनाकर ही बिजनेस आइडिया के साथ स्टार्टअप फंडिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है. कंपनी भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की तरफ से रजिस्टर्ड होनी चाहिए. कंपनी के एक फांउडर को स्टार्टअप के साथ पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा. कंपनी के एक फांउडर के पास 51 फीसदी शेयर होने चाहिए. तब ही आवेदन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, GATE एग्जाम में हैं पास, तो तुरंत करें अप्लाई