DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए आज, 13 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी. इस लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिलेगा उन्हें परेशान होने की जरूर नहीं है. ग्रेजुएशन के स्थान पर डीयू के दूसरे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स, SOL और इग्नू के कोर्स अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. यहां हफ्ते में सिर्फ दो दिन क्लास, जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग, कैंपस प्लेसमेंट और ढेरों डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स का मौका मिलता है. आइए जानते हैं कोर्स के बारे में.
30 नवंबर तक SOL में एडमिशन
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के विशेष कार्य अधिकारी प्रोफेसर उमाशंकर पांडेय के मुताबिक, एडमिशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक है. यहां छात्रों के लिए इंटरप्रेन्योरशिप, एडुकेट कोर्स, ई लर्निंग, इंग्लिश स्पीकिंग के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट और कई जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग दिए जाते हैं. डीयू में एसओएल में ऐसे छात्र ज्यादा एडमिशन लेते हैं, जो पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं या नौकरी करते हैं. यहां ग्रेजुएशन की क्लास हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को होती है.
ग्रेजुएशन में कराए जाते हैं ये कोर्स
SOL में ग्रेजुएशन में बीए, बीए अंग्रेजी (ऑनर्स), बीए राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), बीकाम (प्रोग्राम), बीकॉम (ऑनर्स) जैसे कोर्स कराए जाते हैं. यहां रेगुलर और डिस्टेंस लर्निंग कर रहे दोनों तरह के छात्रों के लिए कोर्स एक जैसा ही होता है. चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने से कोर्स रेगुलर और डिस्टेंस मोड में भी पढ़ाया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला बिना सीयूईटी स्कोर के होता है.
अप्लाई करते समय ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
SOL में दाखिले के लिए अप्लाई करते समय योग्यता प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, पर्सनल इंफॉर्मेशन, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड साथ रखें. आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड में देना होगा. नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से इसकी फीस लभगग 3500 रुपए भरना होगा.
इग्नू के ये कोर्स भी हैं बेस्ट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू में 12वीं पास छात्र दाखिला ले सकते हैं. यहां फुल टाइम डिग्री कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. यूजीसी से अप्रूवल के बाद यहां 13 कोर्स को मंजूरी दी है. इसके लिए छात्रों को स्टडी सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. इसकी परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाती है. हालांकि यह छात्रों की चॉइस पर डिपेंड करता है.
इन कोर्स में भी ले सकते हैं एडमिशन
इग्नू में गांधी एंड पीस स्टडीज, पीस स्टडीज एंड कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट, रशियन भाषा, लाइब्रेरी एंड इफार्मेशन साइंस, टूरिज्म स्टडीज में डिप्लोमा, हिंदी में मास्टर ऑफ आर्ट, अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स, टूरिज्म स्टडीज में सर्टिफिकेट कोर्स, गांधी एंड पीस स्टडीज में एमए, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रांसलेशन स्टडीज में एमए, गांधी एंड पीस स्टडीज में पीजी डिप्लोमा कोर्स कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें – सीबीएसई स्थापित करेगा एआई सेंटर, जानें छात्रों को क्या होगा फायदा?