यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. मेन्स एग्जाम 22 अगस्त से शुरू होगा. हाॅल टिकट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर आदि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जा सकता है.
मेन्स एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर शिफ्ट में 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाॅल टिकट 20 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि आयोग ने प्रवेश पत्र जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है.
UPSC Mains 2025 Admit Card : कहां और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Whats New सेक्शन में जाएं.
- यहां यूपीएससी सीएसई 2025 मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
जारी होने वाले परीक्षा प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा डेट, स्थान और रिपोर्टिंग टाइम सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी. बिना हाॅल टिकट के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एग्जाम शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले अभ्यर्थी को केंद्र पर पहुंचना होगा.
एग्जाम में सिर्फ वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. मेन्स एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होंगे. फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त कुल नंबरों के आधार पर तैयारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
ये भी पढ़ें- पुलिस में निकली SI पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट करें अप्लाई