MBA for Working Professionals: EMBA और BMBA में क्या है अंतर, कौन कर सकता है पढ़ाई? IIM लखनऊ ने शुरू किया कोर्स

IIM Lucknow : बिजनेस की बदलती जरूरतों और प्रफेशनल नीड्स को ध्यान में रखते हुए कई लोग पढ़ाई के लिए नए तरीकों को अपना रहे हैं. पारंपरिक एमबीए की जगह अब एग्जीक्यूटिव एमबीए (EMBA) और ब्लेंडेड एमबीए (BMBA) जैसे प्रोग्राम्स की डिमांड बढ़ गई है. ये कोर्स नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई को भी आसान बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन कोर्स की पढ़ाई कहां से कर सकते हैं और दोनों मैनेजमेंट कोर्स में क्या अंतर है.

EMBA और BMBA में क्या है अंतर?

वैसे लोग जो नौकरी कर रहे हैं और साथ-साथ पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए ब्लेंडेड एमबीए (BMBA) एक अच्छा ऑप्शन है. इस कोर्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मिलता है. वहीं, एग्जीक्यूटिव एमबीए (EMBA) के लिए जॉब में 7 साल या उससे ज्यादा का अनुभव होना जरूरी है. यह कोर्स एक साल में पूरा होता है, जिसके लिए ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करनी होती है. यह कोर्स बड़ी कंपनियों में लीडरशिप और मैनेजमेंट के लिए तैयार करता है. वहीं दोनों की फीस में भी अंतर है. आईआईएम में एग्जीक्यूटिव एमबीए की फीस 20-25 लाख रुपये के बीच होती है, जबकि ब्लेंडेड एमबीए की फीस लगभग 15 लाख रुपए है.

क्यों बढ़ रहा BMB का क्रेज?

ऑनलाइन पढ़ाई का चलन बढ़ने के बाद ब्लेंडेड एमबीए की डिमांड बढ़ गई है. इस कोर्स को इसलिए पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें नौकरी छोड़नी नहीं पड़ती. जाॅब के साथ ऑनलाइन मोड में इस कोर्स को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं.

IIM लखनऊ ने शुरू किया कोर्स

नौकरी पेशा के बीच डिमांड को देखते हुए आईआईएम लखनऊ ने भी एक नया दो साल का ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है. इसका सिलेबस आईआईएम लखनऊ के रेगुलर एमबीए जैसा ही है, जिसमें मुख्य विषय, वैकल्पिक विषय, प्रोजेक्ट्स और एक खास कैपस्टोन प्रोजेक्ट भी शामिल है. इस कोर्स में आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर ऑनलाइन क्लासेज लेंगे. समय-समय पर कॉलेज में भी क्लासेज होंगी, जहां छात्र एक-दूसरे से मिल पाएंगे. पढ़ाई में केस स्टडी, मैनेजमेंट गेम्स और ग्रुप प्रोजेक्ट्स भी शामिल होंगे.

दाखिले के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • ग्रेजुएशन के बाद कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन या कोई प्रोफेशनल डिग्री (जैसे CA/CS/ICWA) में 50% नंबर होने चाहिए.
  • CAT, GRE, GMAT या GMAT Focus का पिछले पांच साल के भीतर का कोई मान्य स्कोर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें – इग्नू ने शुरू किए मैनेजमेंट के 2 नए कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन