CBSE Board Exam Fees: सीबीएसई ने बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की फीस, जानें अब छात्रों को कितना चुकाना हाेगा शुल्क

CBSE Board Exam Fees: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की एग्जाम फीस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की एग्जाम फीस में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई फीस शैक्षणिक सत्र 2025-26 यानी मौजूदा अकादमिक सेशन से ही लागू होगी.

असल में सीबीएसई की 25 जून 2025 को हुई गवर्निंग बॉडी की 141वीं बैठक में इस संबंध का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. अब बढ़ी हुई फीस इसी सेशन से लागू होगी. आइए जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा के लिए कितनी फीस चुकानी होगी.

20 रुपये प्रति विषय फीस में हुई बढ़ोतरी

सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की फीस में प्रति विषय 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रति विषय 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार साल 2024 तक 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रति विषय 300 रुपये फीस जमा करानी होती थी, जो अब बढ़कर 320 रुपये हो गई है. इसी तरह 5 विषयाें के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को 1500 रुपये की फीस चुकानी होती थी. अब बोर्ड परीक्षार्थियों को 1600 रुपये की फीस चुकानी होगी.

प्रैक्टिकल फीस भी बढ़ी

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की फीस के साथ ही प्रैक्टिकल फीस में भी बढ़ाेतरी की है, जिसके तहत प्रैक्टिकल फीस में प्रति विषय 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए प्रति विषय 150 के बजाय 160 रुपये फीस चुकानी होगी. इसी तरह 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी रजिस्ट्रेशन फीस में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

इस वजह से बढ़ाई गई फीस

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ाने के फैसले के पीछे का कारण भी बताया है. सीबीएसई ने कहा है कि साल 2020 से परीक्षा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि इस दौरान खर्च में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में मामूली फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सीबीएसई ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 6 फीसदी ही फीस बढ़ाई गई है.

वहीं सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा फीस इनकम का प्रमुख साेर्स है. वहीं माइग्रेशन सर्टिफिकेट की रशीदें भी बंद हो गई हैं. इस वजह से इनकम भी प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें-CBSE ने किया अलर्ट! डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट बनवाने और दस्तावेजों में सुधार से जुड़े भ्रामक दावों से बचने की एडवाइज