Banaras Hindu University: अपने भविष्य को लेकर सभी में उत्सुकता रहती है. नौकरी, बिजनेस, शादी और स्वास्थ्य जैसे कई मामलों में लोग ज्योतिष की सलाह लेना पसंद करते हैं. ऐसे में इनकी काफी डिमांड भी रहती है. अगर आप भी ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया में दिलचस्पी रखते हैं और इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि इसकी पढ़ाई कहां से कर सकते हैं.
देश के प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से ज्योतिष में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) का कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स न सिर्फ ज्योतिष का ज्ञान देगा, बल्कि करियर के भी दरवाजे खुलेंगे. BHU में इस कोर्स की खास बात यह है कि यहां छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि ज्योतिषशास्त्र का व्यावहारिक अध्ययन भी कराया जाता है. इसके अलावा यहां कई शोध प्रोग्राम भी संचालित किए जाते हैं.
ज्योतिष के कोर्स और फीस?
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ज्योतिष और वास्तुशास्त्र से जुड़े कई कोर्स उपलब्ध हैं. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करना चाहते हैं, तो MA/आचार्य इन ज्योतिष का दो साल का कोर्स कर सकते हैं, जिसकी फीस 4,000 रुपए है.
- वहीं एक साल का PG डिप्लोमा इन ज्योतिष और वास्तुशास्त्र भी उपलब्ध है, जिसकी फीस 10,000 रुपए है.
- अगर शोध करना चाहते हैं, तो यहां से तीन साल की PhD भी कर सकते हैं, जिसकी फीस 9,920 रुपए है.
- जो छात्र अंडरग्रेजुएट स्तर पर ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में डिप्लोमा लेना चाहते हैं. उनके लिए दो साल का अंडरग्रेजुएट (UG) डिप्लोमा कोर्स भी है, जिसकी फीस 20,000 रुपए है. ये सभी कोर्स ज्योतिष विभाग, संकाय संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के तहत संचालित किए जाते हैं.
एडमिशन के लिए जरूरी शर्तें
- आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अगर आपने विदेश से पढ़ाई की है, तो वहां की डिग्री भी इसके बराबर होनी चाहिए.
- आपको संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- एडमिशन आपकी पिछली परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के हिसाब से होता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
- किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दिव्यांग और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट मिलेगी.
दूसरे संस्थान भी कराते हैं कोर्स
देश में दूसरे नामी संस्थान भी एस्ट्रोलॉजी का कोर्स कराते हैं, जिसमें भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली, भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु केंद्र, भारतीय विद्या भवन मुंबई, भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, कोलकाता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य है.
ये भी पढ़ें – नर्सिंग में कैसे बनाएं करियर, कहां से कर सकते हैं पढ़ाई?