Rajasthan RSSB Patwari Exam 2025 Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से कल, 17 अगस्त को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम राज्य भर के 38 जिलों में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर होगा. पटवारी के कुल 3705 पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि में शामिल होंगे. आइए जानते हैं परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को किन नियमों का पालन करना होगा.
पटवारी भर्ती परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए चयन बोर्ड ने एक सुचारू, निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. तय समय से देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
इसे किया तो एग्जाम सेंटर से हो जाएंगे बाहर
एग्जाम हाॅल में स्मार्ट घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर ये चीजें किसी भी अभ्यर्थी के पास से मिलती हैं, तो उन्हें तुरंत केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. चयन बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन का सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
एडमिट कार्ड के साथ इसे लेकर जाना है अनिवार्य
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक आधिकारिक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइंसेस अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. इन डाॅक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है. वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है ड्रेस कोड?
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट जींस या लोहे के बटन वाले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि ये सुरक्षा जांच के दौरान समस्याएं पैदा कर सकते हैं. पगड़ी और धार्मिक वस्तुओं को पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद अनुमति दी जाएगी. राजस्थान सरकार परीक्षा केंद्रों तक आसान पहुंच की सुविधा के लिए 15 अगस्त दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त (रात 11:55 बजे) तक सामान्य और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त बस यात्रा की भी सुविधा दी है.
ये भी पढ़ें – किन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां? यहां करें चेक