LIC Recruitment 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) और सहायक अभियंता (AE) पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 16 अगस्त से शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 841 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
कुल पदों में सहायक अभियंता (एई) के 81, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (विशेषज्ञ) के 410 पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (सामान्य) के 350 पद हैं. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.
LIC Vacancy 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता?
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित सबजेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदन की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी कैटेगरी के अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.
LIC Bharti 2025: कितनी है आवेदन फीस?
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 85 रुपए हैं. वहीं अन्य सभी श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपए निर्धारित की गई है.
LIC Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एएओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
LIC Vacancy 2025 Notification pdf
Govt Jobs 2025: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी LIC की ओर से जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – किन-किन सरकारी विभागों में निकली हैं नौकरियां? यहां करें चेक