CSIR UGC NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 28 जुलाई को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था.
एग्जाम में देश भर के 1,95,241 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार है. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल दो सेशन में किया जाता है. आमतौर पर पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है. परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस माह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि इस संबंध में अभी तक एनटीए ने कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है.
CSIR UGC NET Result 2025 How to Check: कहां और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CSIR UGC NET Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
इससे पहले NTA ने CSIR NET की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया गया था. अब फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाना है, जिसका कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. एनटीए किसी भी कैंडिडेट को स्कोरकार्ड डाक या अन्य माध्यमों से नहीं भेजेगा. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स को अधिकारिक वेबसाइट से ही अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने होंगे.
ये भी पढ़ें – NEET MDS पासिंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कटौती, जानें कितना हुआ कम