Internship in World Bank: वर्ल्ड बैंक दे रहा अमेरिका में इंटर्नशिप का मौका, 7.5 लाख रुपये भी मिलेंगे, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Internship in World Bank: अगर आप फाइनेंस या ग्लोबल इकोनॉमिक्स में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. वर्ल्ड बैंक ने 2026 की ट्रेजरी समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह इंटर्नशिप अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में होगी और इंटर्नशिप में शामिल होने वालों को तकरीबन 7.5 लाख रुपये भी मिलेंगे. साथ ही, यह इंटर्नशिप वर्ल्ड बैंक में जूनियर एनालिस्ट बनने का रास्ता भी खोल सकती है. कुल जमा अमेरिका जाकर वर्ल्ड बैंक के साथ इंटर्नशिप करने का मौका है.

आइए जानते हैं कि वर्ल्ड बैंक का ट्रेजरी समर इंटर्नशिप 2026 प्रोग्राम क्या है? इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है? ये इंटर्नशिप प्रोग्राम कितने दिनों का है.

कैसे करें आवेदन

वर्ल्ड बैंक ट्रेजरी समर इंटर्नशिप 2026 प्रोग्राम के लिए ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं. मसलन, फाइनेंस, बिजनेस या इकोनॉमिक्स जैसी फील्ड में से ग्रेजुएशन कर रहे और दिसंबर 2026 तक डिग्री पूरी करने वाले छात्र इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अमेरिका आने के लिए वीजा की चिंता भी वर्ल्ड बैंक करेगा. यह मौका सिर्फ एक्सपीरियंस नहीं, बल्कि आपके करियर को नई दिशा देने वाला एक बड़ा अवसर है. इंटर्नशप के लिए इच्छुक छात्र और अभ्ययर्थी विस्तृत जानकारी treasury.worldbank.org/en/about/unit/treasury/about/student-and-graduate-careers से जानकारी ले सकते हैं.

यह इंटर्नशिप क्यों है खास?

यह एक जूनियर प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है. वर्ल्ड बैंक उन स्टूडेंट्स को मौका दे रहा है, जो फाइनेंस इंडस्ट्री में बड़ा करियर बनाना चाहते हैं. यह 10 हफ्ते का प्रोग्राम है, जो 26 मई से 3 अगस्त 2026 तक चलेगा.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको जूनियर एनालिस्ट बनने की राह आसान करता है. यह जूनियर एनालिस्ट का पद वर्ल्ड बैंक में 2 साल का होता है. अगर आप इंटर्नशिप में अच्छा परफॉर्म करते हैं और अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके ग्रेजुएट होते हैं, तो आपको सीधे जूनियर एनालिस्ट की नौकरी मिल सकती है.

कौन कर सकता है अप्लाई

  1. आप अभी चार साल वाले ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ रहे है और दूसरे साल में पहुंच चुके हों.
  2. फाइनेंस, बिजनेस, इकोनॉमिक्स या इनसे मिलती-जुलती फील्ड में पढ़ाई करने वाले अप्लाई कर सकते हैं.
  3. सबसे जरूरी है कि उम्मीदवार दिसंबर 2026 से सितंबर 2027 के बीच अपनी कॉलेज डिग्री पूरी करके ग्रेजुएट होने वाला हो.
  4. आपका एकेडमिक रिकॉर्ड यानी पढ़ाई में आपका प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए.
  5. आपको यह इंटर्नशिप वॉशिंगटन डीसी आकर फुल टाइम करनी होगी.

एक्सपीरियंस के साथ पैसे कमाने का मौका

वर्ल्ड बैंक के इस इंटर्नशिप में सिलेक्ट होने वाले हर स्टूडेंट को पूरे 400 घंटे काम करना होगा, जिसमें हर घंटे के लिए $21.80 दिया जाएगा, यानी, इंटर्नशिप में लगभग 7.50 लाख रुपये कमा सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको काम करने के लिए लैपटॉप मिलेगा और अगर आपको अमेरिका आने के लिए वीजा चाहिए तो उसकी टेंशन भी वर्ल्ड बैंक लेगा.

ये भी पढ़ें-Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ऑपरेशन महाकाल, अब इस बड़े पद पर होगी तैनाती