JNVST 2025 Admission Result: कब आएगा नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, एग्जाम पास करने के बाद क्या?

नवोदय विद्यालय समिति यानी एनवीएस (NVS) जल्द ही कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी करेगा. जब रिजल्ट जारी हो जाए तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति ने जो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें कहा गया था कि रिजल्ट की घोषणा फरवरी में की जाएगी. हालांकि तारीख और समय की घोषणा तो नहीं की गई थी, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है.

JNVST 2025 Admission Test: कब हुई थी परीक्षा?

कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को, जबकि कक्षा 9 के लिए परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई थी. इन दोनों ही कक्षाओं में एडमिशन के लिए छात्रों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से करीब 50 हजार छात्रों को चयन होगा, जो जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करेंगे.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजल्ट एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. छात्र वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

JNVST 2025 Admission Result: कैसे देखें रिजल्ट?

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट और अनाउंसमेंट देखें.
  • उसके बाद कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए JNVST रिजल्ट लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • JNVST सेलेक्शन लिस्ट डाउनलोड करें और अपनी डिटेल्स चेक करें.
  • भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट स्कोरकार्ड की एक कॉपी प्रिंट कराकर रख लें.

JNVST 2025 Admission Exam: परीक्षा पास करने के बाद क्या?

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में छात्रों को अपने आधार कार्ड, पिछले साल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स को अधिकारियों के सामने वैरिफाई कराना होगा. ध्यान रहे, छात्रों को उसी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा, जहां वो पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 13,398 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज से आवेदन, कौन कर सकता है अप्लाई?