छात्रों के लिए बड़ी राहत! लंबे वक्त बाद FIITJEE ने तोड़ी चुप्पी… जल्द शुरू करेगा क्लासेस

इंजीनियरिंग इंट्रेंस्ट टेस्ट IIT-JEE की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान FIITJEE ने एक बार फिर से अपनी क्लासेस शुरू करने का ऐलान किया है. संस्थान ने 1 और 3 अप्रैल को अपने हजारों रजिस्टर्ड छात्रों को ईमेल भेजकर यह जानकारी दी है. कोचिंग की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं तुरंत शुरू की जा रही हैं जबकि क्लासरूम प्रोग्राम मई महीने से फिर से चालू होंगे.

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 के अंत और जनवरी 2025 के शुरुआती महीनों में गाज़ियाबाद और नोएडा समेत FIITJEE के कई केंद्र अचानक बंद कर दिए गए थे. इस दौरान कई छात्रों ने कोचिंग संचालकों पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे. कई छात्रों ने फीस भी भर दी थी लेकिन उनकी क्लासेस शुरू होने का नाम ही नहीं ले रही थी. ऐसे में कोचिंग की ओर से किए गए इस ऐलान से हजारों छात्रों को राहत मिली है.

फिटजी संस्थान ने ईमेल में यह दावा किया है कि कोचिंग बंद करने के पीछे कुछ आंतरिक लोग और बाहरी प्रतियोगी कोचिंग संस्थानों की साजिश थी, जिन्होंने FIITJEE की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. FIITJEE ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भले ही विरोधियों को कुछ समय के लिए सफलता मिल गई हो लेकिन अब संस्थान फिर से पूरी ताकत और तैयारी के साथ वापसी कर रहा है. उनके मुताबिक यह साजिश अंततः असफल ही साबित होगी.

अधिकांश केंद्र सामान्य रूप से चालू

FIITJEE ने बताया कि उनके ज्यादातर केंद्र अब पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. जो केंद्र अस्थायी रूप से बंद हुए थे उन्हें भी दोबारा खोला जा रहा है. संस्थान ने यह भी कहा कि उनके पास IIT की तैयारी कराने के लिए जो अनुभव, तकनीक और शिक्षण व्यवस्था है, वह कोचिंग इंडस्ट्री में किसी और के पास नहीं है.

तीन दशक का अनुभव

करीब 30 सालों से FIITJEE देशभर में IIT की कोचिंग दे रहा है और हर साल सैकड़ों छात्र इसकी मदद से IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाते हैं. संस्थान के संस्थापक दिनेश कुमार गोयल, खुद एक IITian हैं. उन्होंने FIITJEE की शुरुआत एक छोटे केंद्र से की थी जिसे अब उन्होंने एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी है. FIITJEE ने अपने संदेश में यह भी कहा कि चाहे लाख परेशानियां आएं, वे छात्रों के भविष्य को अधर में नहीं छोड़ सकते.