देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद कई जिलों के प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में क्या बदलाव किए गए हैं.
12 के बाद नहीं लगेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने भोपाल जिले में क्लास 8 तक के स्कूलों को दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगाया जाएगा. यह फैसला बच्चों को लू से बचाने के लिए लिया गया है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी इसी तरह के आदेश जारी हो सकते हैं.
ओडिशा सरकार ने पूरे राज्य में 2 अप्रैल से सुबह की शिफ्ट में स्कूल संचालन का निर्देश दिया है. आंगनवाड़ी केंद्रों का समय भी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कर दिया गया है ताकि छोटे बच्चों को लू से बचाया जा सके.
सभी स्कूलों का समय बदला
महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को आदेश जारी कर सभी स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11:15 बजे तक चलाने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश सभी स्कूलों—सरकारी, प्राइवेट, किसी भी माध्यम या प्रबंधन के लिए अनिवार्य है. साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंखे ठीक हालत में रखें, ठंडा पानी उपलब्ध कराएं और बच्चों को मौसमी फल-सब्जियां खाने के लिए प्रेरित करें.
तेलंगाना और दिल्ली में भी आदेश जारी
तेलंगाना में गर्मी को देखते हुए स्कूलों में 24 अप्रैल से 11 जून तक गर्मी की छुट्टियाँ घोषित कर दी गई हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में सिर्फ समय ही नहीं, बल्कि स्कूलों में गर्मी से बचाने के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं. स्कूलों में आम पन्ना, नींबू पानी, छाछ और बेल का शरबत बच्चों को दिया जा रहा है. 10 बजे के बाद आउटडोर गतिविधियां रोक दी गई हैं. इसके अलावा 27 मार्च को शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की. जिसमें दोपहर की असेंबली बंद करने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने, टोपी पहनने की सलाह और किसी भी लक्षण पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करने की हिदायत दी गई है.