11 मई से दिल्ली में शुरू होगा समर वेकेशन, जानें कब होगा खत्म?

दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी की मार झेल रहे स्कूली छात्रों ने अब राहत की सांस ली है. दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक रहेंगी. इस दौरान स्कूलों मे क्लासेस नहीं लगेंगी. साथ में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए एकेडमिक ईयर 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है.

एकेडमिक कैलेंडर में साफ दिया गया है कि स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां 30 जून को खत्म हो जाएंगी. हालांकि टीचर्स के लिए बोर्ड ने कहा है कि उन्हें दो दिन पहले ही स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा. इसका मतलब है कि स्कूलों में टीचर्स को 28 जून से ही जाना शुरू करना होगा. छठवीं क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के एडमिशन सभी स्कूलों में अपने स्तर पर ही होंगे. जबकि नॉन प्लांड एडमिशन तीन चक्रों में होंगे और इनके लिए रिजस्ट्रेशन भी तीन चरणों में होगा.

आठ मई को कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए 2025-26 के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जिन छात्रों का का कंपार्टमेंट का रिजल्ट बाकी है उनका रिजल्ट 8 मई को जारी किया जाएगा. ताकि अगले टर्म में एडमिशन लेने में छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं इस एकेडमिक ईयर में 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक मिड टर्म एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

विंटर विकेशन 1 जनवरी से

जी हां, एकेडमिक ईयर के कैलेंडर में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने विंटर विकेशन के लिए भी डेट जारी कर दी है. इस कैंलेडर के अनुसार 1 जनवरी से बच्चो को विंटर विकेशन दिया जाएगा जो कि 15 जनवरी तक जारी रहेगा.