अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की निगरानी बढ़ गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद अब इमिग्रेशन के नियम और उनका पालन ज्यादा सख्ती से किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई छात्र कुछ खास नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है. अगर आप फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं या भविष्य में जाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होगा.
अमेरिका में छात्र को वीजा उसकी पढ़ाई के आधार पर दिया जाता है. उदाहरण के लिए F-1 वीजा उन छात्रों को दिया जाता है जो ट्रेडिशनल एकेडमिक प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं. जबकि M-1 वीजा उन छात्रों को मिलता है जो वोकेशनल (व्यावसायिक) प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं. ऐसे में कोई भी गलती अगर छात्र करता है तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है. इस कंडीशन में सिर्फ एक ही विकल्प स्टूडेंट्स के सामने बचता है और वह है अमेरिका छोड़ देने का.
इन नियमों का रखें ध्यान
- छात्र अमेरिका में अपना कोर्स शुरू होने से सिर्फ 30 दिन पहले ही जा सकता है.
- अमेरिका पहुंचने के बाद छात्र को अपनी यूनिवर्सिटी के Designated School Official (DSO) को सूचित करना जरूरी है. अगर पढ़ाई के दौरान किसी तरह की कोई समस्या आती है तो छात्र को DSO से ही संपर्क करना होगा.
- अगर छात्र को अपने कोर्स की अवधि बढ़ानी है, तो उसे DSO से कोर्स खत्म होने से पहले संपर्क करना होगा.
- F-1 वीजा पर पढ़ाई कर रहे छात्र केवल तभी काम कर सकते हैं जब उन्हें यूनिवर्सिटी के DSO या फिर कुछ मामलों में USCIS (US Citizenship and Immigration Services) से इसकी अनुमति मिली हो.
- कोर्स खत्म होने के बाद F-1 वीजा पर पढ़ने वाले छात्र को 60 दिनों के भीतर और M-1 वीजा पर पढ़ने वाले छात्र को 30 दिनों के भीतर अमेरिका छोड़ना होता है.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
वीजा रद्द करने का फैसला अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट (Washington DC) से या किसी भी अमेरिकी दूतावास (Consulate) के अधिकारी द्वारा लिया जा सकता है.
इन कारणों से रद्द हो सकता है वीजा
- सुरक्षा, अपराध, स्वास्थ्य, आर्थिक या किसी और कारण से
- अगर वीजा होल्डर जरूरी मापदंडों को पूरा नहीं करता
- अगर कानून के उल्लंघन की कोई आशंका हो
वीजा रद्द होने के और भी कारण हो सकते हैं
- नशे में गाड़ी चलाना (DUI या DWI)
- झूठे दस्तावेज देना या जानकारी छुपाना
- तय समय से ज्यादा रुक जाना (Overstay)
घरेलू हिंसा या हमला
- अगर कोई छात्र बिना DSO को बताए कोर्स छोड़ देता है, तो ये वीजा नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और वीजा कैंसिल किया जा सकता है.
- F-1 वीजा पर पढ़ने वाले छात्र को अमेरिका में बिना अनुमति के काम करने की इजाज़त नहीं होती. अगर ऐसा करते पकड़े गए, तो उन्हें देश छोड़ना होगा और दोबारा अमेरिका में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.
- अगर छात्र का एकेडमिक रिकॉर्ड खराब है या उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई है, तो भी वीजा रद्द किया जा सकता है.
- अगर छात्र के पास अपनी पढ़ाई और रहने के खर्चों के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो भी उसका वीजा खारिज हो सकता है.
अन्य कारणों में शामिल हैं
- नया पता न बताना.
- किसी विरोध-प्रदर्शन में भाग लेना.
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन.