बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने कहा है बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट के बाद अब कंपार्टमेंट एग्जाम और स्पेशल एग्जाम्स के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है. बोर्ड की ओर से मैट्रिक स्पेशल एग्जाम और मैट्रिक कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 और इंटरमीडिएट स्पेशल एग्जाम और मैट्रिक कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई है.
वहीं मैट्रिक स्पेशल और मैट्रिक कंपार्टमेंट एग्जाम की लास्ट डेट 16 अप्रैल 2025 कर दी गई है. वहीं इंटरमीडिएट स्पेशल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम की आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
कौन से छात्र देंगे एग्जाम
ये एग्जाम्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो किसी कारणवश एग्जाम्स में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर किसी एग्जाम में पासिंग मार्क्स नहीं आ पाए थे. उनके लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. जिन स्कूलों के छात्र इन एग्जाम्स में बैठना चाहते हैं उनके प्रधान परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.com या secondary.biharboardonline.com पर छात्रों की ओर से आवेदन कर सकते हैं.
आ चुके हैं बोर्ड के नतीजे
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे. यह रिकॉर्ड था कि महज 29 दिनों में ही नतीजे घोषित किए गए. इस साल 15,98,077 छात्र-छात्राएं एग्जाम्स मे बैठे थे जिनमें से 12,79,294 पास हुए थे. इस साल का पास प्रतिशत 82.11 प्रतिशत रहा. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत में हल्की गिरावट देखने को मिली थी.
10वीं के रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया था. इस एग्जाम में कुल 86.5 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 12वीं में तीनों ही स्ट्रीम यानी आर्ट, कॉमर्स और साइंस में लड़कियों ने टॉप किया. इन एग्जाम्स में लड़कियों की पासिंग पर्सेंटेज भी लड़कों के मुकाबले अच्छी रही थी.