स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं, प्री-प्राइमरी क्लासेस, डीए और… तेलंगाना टीचर्स ने रखी ये मांगे

तेलंगाना में सरकारी टीचर्स की यूनियन की मीटिंग में टीचर्स के बीच कुछ ऐसी मांग उठी हैं जिनकी चर्चा पूरे राज्य के टीचर्स कर रहे हैं. जी हां, हैदराबाद में टीएस यूटीएफ यानी तेलंगाना स्टेट यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन के 12वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश भर के कई टीचर्स शामिल हुए.

बैठक के दौरान टीएस यूटीएफ के अध्यक्ष चावा रवि ने कई मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग पर ध्यान दे और प्राइमरी स्कूलों में प्रीम प्राइमरी क्लासेस भी शुरू करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्राइमरी स्कूलों में बेसिक सुविधाएं उपलब्द करानी चाहिए. बिना बुनियादी सुविधाओं के स्कूलों में छात्रों को सर्वांगीण विकास संभव नहीं है.

चावा रवि ने टीचर्स के मुद्दे भी सामने रखे और कहा कि स्कूलों में सुपरवाइजरी अफसरों की नियुक्ति के साथ-साथ स्कूलों में सरकार को विकास के काम भी करवाना चाहिए और बुनियादी सुविधाएं भी उलब्ध करवानी चाहिए. अध्यक्ष चावा रवि के बाद कार्यक्रम को टीएस यूटीएफ के महासचिव ए. वेंकट ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में ही टीचर्स को तबादले और प्रमोशन की प्रोसेस शुरू कर देनी चाहिए.

ए. वेंकट ने मांग की है कि टीचर्स के लंबित बिल्स और 5 बकाया डीए भी सरकार को जल्द से जल्द जारी कर देने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी टीचर्स के लिए सरकार की ओर से कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट भी सुविधा भी मिलनी चाहिए. साथ ही सीपीएस यानी कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम को खत्म करके पीआरसी यानी पेप रिविजन कमीशन को 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाना चाहिए.