आज के दिन ही हुआ था छावा के पिता छत्रपति शिवाजी का जन्म, जानें 19 फरवरी का इतिहास

इतिहास में 19 फरवरी का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, ये वही दिन है जब छावा यानी छत्रपति संभा जी के पिता छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. छत्रपति शिवाजी महाराज ने ही मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी और स्वराज्य का सपना देखा था, जिसे छावा ने आगे बढ़ाया. हाल ही में संभा जी पर एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें उनका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है.

शिवाजी महाराज के जन्म के अलावा इस दिन पौलेंड के गणितज्ञ निकोलस कोपरनिकस और पूर्व राजनीतिक बेअंत सिंह का भी जन्म हुआ था. इसके अलावा सन् 1600 में पेरू में इस दिन फटे ज्वालामुखी की वजह से ही एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आइए जानते हैं इस दिन और क्या-क्या हुआ था?

आज का इतिहास

  • 2007 में आज के दिन ही लोकप्रिय वेबसाइट टम्बलर की स्थापना हुई थी. यह काम डेपिड कार्प ने किया था.
  • 1978 में मिस्र की सेना ने साइप्रस के अधिकारियों को विश्वास में लिए बिना लारनाका हवाई अड्डे पर छापा मारा था, जिसमें मिस्र के 15 कमांडो मारे गए थे, यह छापा एक विमान अपहरण में हस्तक्षेप करने के लिए मारा गया था.
  • 1945 में आज के दिन ही जापानियों से नियंत्रण छीनने के लिए 30 हजार से ज्यादा अमेरिकी मनी जवानों ने इवो जीमा द्वीप पर आक्रमण किया था. यह द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण का काल था.
  • 1942 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन ने पर्ल हार्बर हमले के बाद सभी जापानी अमेरिकियों को जेल में डालने का आदेश दिया था.
  • 1913 में पेड्रो लास्कुरैन महज 45 मिनट के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति बने थे जो किसी भी देश के राष्ट्रपति का सबसे छोटा कार्यकाल था.
  • 1878 में लाइट बल्ब का अविष्कार करने वाले थॉमस एडिसन ने फोनोग्राफ का पेटेंट कराया था.
  • 1600 में पेरू में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, इसमें एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. दक्षिण अमेरिका के इतिहास का यह सबसे भयंकर विस्फोट था.

आज के दिन जन्में व्यक्ति

  • 1630 में मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था, सबसे पहले औरंगजेब से लोहा लेने वाले मराठा छत्रपति ने ही स्वराज्य की स्थापना की थी.
  • 1922 में बेअंत सिंह जन्मे थे जो पंजाब के सीएम रहे, 1992 से 1995 तक उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार को लीड किया था.

आज के दिन जिन्हें खोया

  • 1916 में अर्नस्ट मार्च, जो एक भौतिक विज्ञानी थे, शॉक वेव्स और ध्वनि की गति का अध्ययन उन्होंने ही किया था.
  • 1915 में गोपाल कृष्ण गोखले, वे एक भारतीय राजनीतिक नेता और समाज सुधारक थे, उन्होंने ही वंचितों की रक्षा के लिए सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसायटी की नींव रखी थी.
  • 1997 में डेंग जियोओपिंग, जो एक चीनी क्रांतिकारी नेता थे, 1978 से 1989 तक उन्होंने ही चीन के सर्वोच्च नेता के तौर पर काम किया था.