फैसला:सिपाही भर्ती परीक्षा में पांच मिनट का अतिरिक्त समय

Photo of author

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को तय समय के साथ अतिरिक्त पांच मिनट का समय देने का फैसला किया है। बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थियों के आग्रह पर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। इस संबंध में सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

यह जानकारी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीजी इंटेलीजेंस राजीव कृष्ण ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की जिला सूचना पर्ची अभ्यर्थियों द्वारा डाउनलोड की जा रही है। इसे डाउनलोड करने के लिए जारी लिंक से अब तक 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने जिला सूचना पर्ची डाउनलोड कर ली है। वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण सूचना डाउनलोड करने में अभ्यर्थियों को यदि समस्या होती है तो एक प्रयास के बाद लगभग बीस मिनट के अंतराल पर पुन: प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।