बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जिससे हमारे देश के अधिकतर युवा परेशान हैं। इसके लिए हमारी केंद्र सरकार बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाती है जिससे कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। सरकार ने भी शिक्षित बेरोजगार निवासियों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को आरंभ किया है।
बताते चलें कि इस योजना को ऐसे युवाओं के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने न्यूनतम दसवीं तक शिक्षा हासिल की है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने किसी क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल किया है और वे बेरोजगार हैं तो इन्हें भी हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
यदि आप बेरोजगार शिक्षित युवा हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप योजना के अंतर्गत अपनी राज्य सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अप्लाई करके फायदा उठा सकते हैं।
Berojgari Bhatta Yojana 2024
छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना को आरंभ किया है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। जानकारी के लिए बताते चलें कि इस योजना की शुरुआत साल 2023 में की गई थी।
जो भी योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं इन्हें हर महीने सरकार 2500 रूपए की वित्तीय मदद देती है। इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपना काफी बड़ा बजट बनाया है।
बताते चलें की योजना के संचालन हेतु सीजी सरकार ने 500 करोड रुपए का अपना बजट निर्धारित किया है। इस प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। परंतु योजना का लाभ केवल ऐसे युवाओं को ही दिया जाएगा जो अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से अपना यह उद्देश्य बनाया है कि सभी शिक्षित निवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में अभी भी ऐसे बहुत से युवक और युवतियां हैं जो शिक्षित तो हैं लेकिन इनके पास रोजगार नहीं है।
इस तरह से जो पढ़े लिखे छत्तीसगढ़ के निवासी नौकरी या फिर किसी रोजगार की खोज कर रहे हैं तो इन्हें योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार से युवा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से मिलने वाले वाली राशि का उपयोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जो भी छत्तीसगढ़ के युवक और युवतियां अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरे करना जरूरी होता है :-
- आवेदन देने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अत्यंत जरूरी है।
- बेरोजगार युवा की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक होनी आवश्यक है।
- योजना के तहत जरूरी है कि युवा ने दसवीं अथवा 12वीं कक्षा अवश्य उत्तीर्ण कर चुका हो।
- युवा के पास जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र कम से कम 2 वर्ष का पूरा होना चाहिए।
- शिक्षक युवा के परिवार की सालाना आय ढाई लाख से ज्यादा बिल्कुल ना होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है :-
- रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज का फोटो।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित वेबसाइट को ओपन करना है।
- यहां पर आपको होम पेज पर दो विकल्प मिलेंगे पहला लॉगिन का और दूसरा नया खाता बनाने का।
- यदि आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो आपको नया खाता बनाएं वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न करनी है।
- अब आपको एक बार फिर से मुख्य पृष्ठ पर जाकर अपना पासवर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन करना है।
- फिर आपको बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करें का विकल्प दबाना है।
- यहां आपको आवेदन फार्म में सभी जानकारी को भरकर आपको अपने दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
- अंत में आपको अपना छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का आवेदन पत्र सबमिट कर देना है।
FAQs
बेरोजगारी भत्ता कब तक लाभार्थियों को मिलेगा?
योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्रदान किए जाने को स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिए सरकार ने अपना 500 करोड़ से भी ज्यादा का बजट बनाया है।
बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन पात्रता रखते हैं?
आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों के शिक्षित युवा और युवतियां।
बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु कौन अप्लाई कर सकते है?
इस योजना के लिए केवल छत्तीसगढ़ में रहने वाले शिक्षक बेरोजगार युवा अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।