8वी 10वी पास के लिए सभी राज्यों में भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Photo of author

जो भी उम्मीदवार आर्मी भर्ती का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है क्योंकि प्रादेशिक सेवा की ओर से अलग-अलग यूनिट में ट्रेडमैन क्लर्क जीडी के पदों पर एक बहुत बड़ी भर्ती का आयोजन करवाया जाना है।

यदि आपको भी आर्मी भर्ती का इंतजार था तो आपको इस लेख के माध्यम से हम भर्ती से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने वाले हैं जो आप सभी युवाओं के लिए जानना आवश्यक है और है आपके लिए महत्वपूर्ण भी साबित होने वाली है इसलिए आप आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।

आप सभी उम्मीदवारों के लिए बता दें कि इस आर्मी भर्ती के लिए रैली का आयोजन करवाया जाना है और हम आपको बताएंगे कि आप इस टेरिटोरियल आर्मी में कैसे ज्वाइन हो सकते हैं एवं इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और रैली कब और किस राज्य में होगी इसकी जानकारी आपको आर्टिकल में मिलेगी।

Indian Army Rally 2024

इंडियन आर्मी रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की जानकारी हेतु बता दें कि अलग-अलग राज्यों में रैलीयो को आयोजित करवाया जाएगा जो 12 नवंबर 2024 से स्टेटवाइज तरीके से आरंभ होगी यानी की इस आर्मी भर्ती की रैली राज्यवार तरीके से की जाएगी।

इस रैली में सबसे पहले तो मध्य कमान जोन-2 के तहत आने वाले राज्य जैसे उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड , बिहार एवं झारखंड में रैली होगी हालांकि इस रैली में शामिल होने के लिए आप सभी उम्मीदवारों के पास में योग्यता होना आवश्यक होगी।

आर्मी भर्ती के लिए रिक्तियां

प्रादेशिक सेना की इस भर्ती के अंतर्गत जीडी सैनिक कुक, सैनिक स्पेशल कुक , सैनिक क्लर्क, सैनिक जीडी, सैनिक सफाई वाला, सैनिक कारपेंटर, सैनिक नाई, सैनिक मसाल्ची जाए सरकारी नौकरी के रिक्त पदों को भरने के लिए यानी कि योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए जारी की गई है।

आर्मी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को चयनित करने के लिए सबसे पहले तो उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा जिसके अंतर्गत पुल अप्स, असंतुलन चाल, एक मील की दौड़, 9 फीट गढ़ा होगा और इनके आधार पर ही उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।

आर्मी भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है जबकि उम्मीदवारों के प्रत्येक विषय में 33% अंक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त क्लर्क पद हेतु 12वीं पास एवं हाउसकीपर और मेस कीपर हेतु अभ्यर्थी आठवीं कक्षा पास होना चाहिए उसके बाद ही उम्मीदवार रैली में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

आर्मी भर्ती के लिए आयु सीमा

आर्मी भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों की आयु सीमा जो निर्धारित की गई है उसके अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष तक की होनी चाहिए इसके अलावा शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है जिसके लिए पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 160 सेंटीमीटर एवं छाती 82 सेंटीमीटर होनी जरूरी है

फिजिकल परीक्षा में पास होने के बाद की प्रक्रिया?

वे सभी उम्मीदवार जो फिजिकल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे उन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा और आप सभी उम्मीदवारों को आर्मी रैली में शामिल होते समय अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों, सर्टिफिकेट औपर, पासपोर्ट साइज फोटो को लेकर जाना होगा।

इसके अलावा आप सभी उम्मीदवार इंडियन आर्मी रैली भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को जानने के लिए इसकी आधिकारिक अधिसूचना को भी चेक कर सकते हैं और सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs

आर्मी भर्ती का आयोजन कब होगा?

इंडियन आर्मी रैली भर्ती को 12 नवंबर 2024 से आयोजन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

क्या आर्मी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

नहीं, इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है।

क्या पूरे देश से आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है?

हाँ, आर्मी भर्ती का आयोजन देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है।