भारत सरकार की ओर से बजट 2024 में की गई घोषणा के बाद पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे पीएम इंटर्नशिप योजना के पहले फेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई।
पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर ही देश भर से करीब 1,55,109 लोगों ने आवेदन किया है इस योजना को लेकर के बेरोजगार युवाओं में काफी रुचि देखने को मिल रही है इस आर्टिकल में पीएम इंटर्नशिप योजना से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है।
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप स्कीम भारत सरकार की एक इंटर्नशिप स्कीम है जिसके तहत देश की विभिन्न नामी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाता है जिससे वे अपनी स्किल सुधार सके इसके साथ ही अभ्यर्थियों को ₹5000 मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है
इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न को बीमा कवरेज की प्रदान किया जाता है
इंटर्न ऑफर:
- महाराष्ट्र – 10,242
- तमिलनाडु – 9,827
- गुजरात – 9,311
- कर्नाटक – 8,326
- उत्तर प्रदेश – 7,156
पात्रता व आवेदन फॉर्म कैसे भरें:
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन फॉर्म भरने के लिए दसवीं तथा 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही संबंधित ट्रेड में डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए
इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्मीदवार की पारिवारिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होने चाहिए और साथ ही घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
इंटर्नशिप के लिए आवेदन 12 से 25 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं इसके बाद 26 अक्टूबर को प्राप्त आवेदन फार्म को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर 27 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करें
इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप पीएम इंटर्नशिप इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट को pminternship.mca.gov.in विजिट करें