आयुष्मान कार्ड की 5 लाख रुपए वाली नई लिस्ट जारी, जल्दी चेक करें

Photo of author

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली वह सफलतम योजनाओ में से एक है जिसके माध्यम से आज देश के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

आयुष्मान कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से आज गरीब नागरिकों को भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करवा पाने में आसानी हुई है और उन्हें इसके लिए आर्थिक राहत भी प्राप्त हुई है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को चिकित्सा उपचार की सुविधा प्राप्त होती है।

जिनके पास में अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवा लेना चाहिए पर आप सभी आसमान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता को पूरा करके आवेदन करें और आयुष्मान कार्ड बनवा लें। जब आपका आवेदन हो जाएगा तो फिर बाद में आपको इसकी लाभार्थी सूची को भी चेक करना होगा।

Ayushman Card List 2024

आयुष्मान कार्ड लिस्ट को चेक करना अब बेहद ही आसान हो गया है और अब आप सभी इसी घर बैठे ही अपने डिवाइस में ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं क्योंकि सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर आयुष्मान कार्ड लिस्ट को उपलब्ध करवाया गया है।

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जोड़े गए व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाते हैं और फिर उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। जिनके पास में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध होगा वह देश में किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता

आयुष्मान कार्ड अधिकतम 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के भी बनाए जा सकते हैं और आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदक भारत का मूल निवासी होना जरूरी है साथ में जो भी नागरिक गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं।

अर्थात गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा और वह संबंधित सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाएंगे।

आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य

आज के समय में गरीब नागरिकों को बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज करवा पाना संभव हो पाया है तो यह केवल आयुष्मान कार्ड की बदौलत ही संभव हो पाया है।

इसी उद्देश्य के साथ भारत सरकार के द्वारा लगातार आयुष्मान कार्ड योजना को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है ताकि सभी गरीब नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्तहो।

आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज

जिन व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना है उन्हें नीचे बताए आवश्यक दस्तावेज जरूरी होंगे जो आवेदन में उपयोगी है और यह निम्नलिखित है :-

  • बीपीएल कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि।

आयुष्मान कार्ड से प्राप्त सुविधा

भारत सरकार के द्वारा जारी की गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए गए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारकों को चिकित्सा के क्षेत्र में 5 लाख तक का मुफ्त उपचार प्राप्त होता है यानी कि उन्हें अस्पताल में इलाज करने की दौरान 5 लाख तक की लाज की सुविधा प्राप्त होती है।

आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करें?

  • आसमान का लिस्ट चेक करने हेतु आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • मुख्य पृष्ठ में जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्राप्त ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज कर दें।
  • अब आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें और आयुष्मान कार्ड लिस्ट का चयन करें।
  • इसके बाद सर्च बाय नेम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आयुष्मान कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें अपना नाम चेक करें।
  • इस प्रकार आसानी से आयुष्मान कार्ड लिस्ट को चेक किया जा सकता है।

FAQs

आयुष्मान कार्ड में क्या बदलाव हुआ?

हाल ही में आयुष्मान कार्ड से संबंधित आयु सीमा को 60 वर्ष से 70 वर्ष का कर दिया है और अब 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो सकता है।

आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य क्या है?

देश के गरीब नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल करना और मुफ्त इलाज उपलब्ध करना।

क्या आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाया जा सकता है?

हाँ, आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।