मांझी लड़की बहिन योजना की 3000 रुपए की चौथी क़िस्त जारी

Photo of author

सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मांझी लड़की बहिन योजना नामक योजना को चलाया गया है एवं इस योजना के माध्यम से लगातार लाभार्थी महिलाओ को लाभ दिया जा रहा है।

सरकार के द्वारा वर्तमान समय तक राज्य की महिलाओं के लिए तीन किस्त उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं और अब चौथी किस्त को जारी करना बाकी रह गया है जो बहुत जल्द ही जारी की जानेवारी है जिसका इंतजार सभी लाभार्थी महिलाओं को बेसब्री से है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आपको मांझी लड़की बहिन योजना चौथी किस्त कब तक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी और इसके बाद में आपका चौथी किस्त को लेकर इंतजार भी खत्म हो जाएगा। आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ से भी अधिक महिलाओं के द्वारा आवेदन फार्म भरे गए हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment

मांझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत चौथी किस्त को जारी करने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित तारीख का ऐलान कर दिया गया है और बता दिया गया है की चौथी किस्त कब जारी होगी जिसके चलते अब जल्द ही महिलाओं को योजना के अंतर्गत चौथी किस्त का लाभ प्राप्त होने वाला है।

हाल फिलहाल में ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के द्वारा ऐलान किया गया है कि दीवाली त्योहार के पहले ही राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹3000 किस्त के रूप में प्रदान किए जाने वाले हैं जो लाभार्थी महिलाओं की बैंक खातों में सीधे तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे।

कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के द्वारा हमारी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली चौथी किस्त के लिए घोषणा की गई है और कहा गया है कि 15 अक्टूबर 2024 को राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ₹3000 ट्रांसफर किए जाएंगे।

मांझी लड़की बहिन योजना की विशेषता

अगर हम इस योजना के अंतर्गत सबसे बड़ी विशेषता की बात करें तो इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि जिन महिलाओं को आवेदन करने के बाद और स्वीकृति मिलने के बाद लाभ प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें संपूर्ण किश्तों का लाभ दिया जाएगा।

जैसे की शुरुआती किस्त नहीं मिली है तो उन्हें अब पूरी किस्तों का लाभ एक बार में ही दे दिया जाएगा और फिर उन्हे निरंतर लाभ प्राप्त होता रहेगा।

मांझी लड़की बहिन योजना से प्राप्त धनराशि

महाराष्ट्र की जिन महिलाओं को अभी तक योजना के अंतर्गत धनराशि का लाभ प्राप्त नहीं हुआ परंतु उनके द्वारा किए गए आवेदन को स्वीकृति प्राप्त हो गई थी तो उन्हें इसकी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा आपको जुलाई से लेकर नवंबर तक की किस्तों का लाभ एक साथ प्रदान किया जाएगा।

ऐसे में आपको ₹7500 तक प्राप्त हो जाएंगे और यदि आपको सितंबर माह तक का लाभ प्राप्त हो चुका था तो फिर आपको अक्टूबर और नवंबर माह की किस्त एक साथ प्राप्त होगी।

मांझी लड़की बहिन योजना क़िस्त की जानकारी

मांझी लड़की बहिन योजना के माध्यम से जब राज्य सरकार के द्वारा पहले एवं दूसरी किस्त को जारी किया गया था तो लगभग राज्य की लगभग एक करोड़ 60 लाख महिलाओं को लाभ प्राप्त हुआ था।

जबकि तीसरी किस्त के दौरान राज्य के लगभग 2 करोड़ महिलाओं को राशि का लाभ हुआ और अब आगामी चौथी किस्त में भी 2 करोड़ से भी अधिक पात्र महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा जो उन्हें 15 अक्टूबर को प्राप्त होने वाला है।

मांझी लड़की बहिन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

जिन महिलाओं ने इस योजना की सफलतापूर्वक आवेदन किए थे उन्होंने आवेदन में जो बैंक अकाउंट जमा किया था और राज्य सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली किस्त इस बैंक अकाउंट में आएगी और बैंक अकाउंट से को मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे पर किस तिथि से संबंधित मैसेज भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप कैसे चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर संबंधित भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से अपने डिवाइस में चेक कर सकते हैं और किस्त की राशि के बारे में जान सकते हैं।

FAQs

मांझी लड़की बहिन योजना की क़िस्त कैसे देखें?

इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते है।

मांझी लड़की बहिन योजना चौथी किस्त कब आएगी?

मांझी लड़की बहिन योजना की किस्त आज 15 ऑक्टोबर 2024 को भेजी जाएगी।

मांझी लड़की बहिन योजना से कितनी राशि प्राप्त होगी?

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए प्रति महीने के हिसाब से धनराशि किस्तों में दी जाती है।