दीपावली की छुट्टियाँ कब पड़ेगी, इस बार 13 दिन की छुट्टियां, देखें कब से

Photo of author

School Diwali Holidays 2024: राजस्थान शिक्षा विभाग नें इस बार दीपवाली की छुट्टियाँ की घोषणा कर दी है, सरकार ने साल 2024 के सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) की सूची भी जारी की है। प्रदेश में इस बार दीपावली का अवकाश 15 दिन का रहेगा।

School Diwali Holidays 2024
School Diwali Holidays 2024

दिवाली, जिसे दीपावली के नाम से भी जाना जाता है, भारत और दुनिया भर के हिंदुओं धर्म द्वारा व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को रोशन करने वाले दीयों, मोमबत्तियों और आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन के कारण इस त्योहार को अक्सर “रोशनी का त्योहार” कहा जाता है। दिवाली आम तौर पर पांच दिनों तक चलती है यह बहुत खुशी और उत्सव का समय है और इसका सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है।

Rajasthan School Diwali Holidays 2024:

दीपावली नजदीक आते ही विद्यार्थीओ को छुट्टियाँ का इंटेजार रहता है। इस बार दीपावली पर विद्यार्थीओं के लिए खुशखबरी है दरअसल राजस्थान में दीपवाली की छुट्टियाँ 15 दिनों की होगी, यह अवकाश 27 अक्टूबर से शुरू हो जायेगे। लेकिन उससे पहले 25 व 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन के कारण छुट्टी रहेगी। अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

दीपावली की छुट्टियों में दूरस्थ जिलों में पोस्टेड शिक्षकों के लिए भी यह परिवार संग घूमने फिरने शानदार अवसर है।

प्रदेश के सभी राजकीय और निजी कॉलेजों में दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश का आधिकारिक नोटिफिकेशन बुधवार देर रात को जारी कर दिया है।

दीपावली की छुट्टियाँ कब पड़ेगी:

प्रदेश में सभी सरकारी व निजी स्कूल्स में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से शुरू हो जायेगें जो 07 नवंबर तक रहेगे। दिवाली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल का दिवाली कार्तिक महीने के 15वें दिन अमावस्या तिथि को मनाई जाती है।

उसी तरह इस साल भी देश में दीपवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को बनाया जाएगा, साथ ही धनतेरस व गोवर्धन पूजा और भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा।