महिलाओं के लिए मिल रही फ्री मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें

Photo of author

केंद्र सरकार ने गरीब और श्रमिक महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना को आरंभ किया है। इसके माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली महिलाएं जो बहुत गरीब हैं इन्हें फ्री में मशीन उपलब्ध कराई जाती है।

यहां आपको बता दें कि मशीन खरीदने के लिए लाभार्थी महिलाओं को केंद्र सरकार 15000 रूपए की राशि प्रदान करेगी। इस धनराशि का उपयोग करके फिर महिलाएं आसानी से सिलाई मशीन लेकर अपना दर्जी का काम शुरू कर सकती हैं।

यदि आपको सिलाई का काम आता है और आप घर बैठे सिलाई का काम करने में रुचि रखती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फ्री में सिलाई मशीन ले सकती हैं। इसके अंतर्गत हम आपको इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि जैसी उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Silai Machine Yojana Apply Online

सिलाई मशीन योजना को इसलिए शुरू किया गया है जिससे कि मजदूर वर्ग के नागरिकों को फ्री में सिलाई मशीन देकर मदद की जा सके। हालांकि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्राथमिक तौर पर लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन अगर किसी पुरुष को सिलाई का काम आता है तो वे भी योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए सबसे पहले आपको अपना आवेदन जमा करना होता है। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद फिर आपको सरकार की तरफ से 15000 रूपए की धनराशि दी जाती है। इसके अलावा सिलाई मशीन को चलाने से संबंधित पूरा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।

देखा जाए तो घर में रहने वाली महिलाओं के लिए यह योजना बेहद कल्याणकारी साबित हुई है। महिलाओं को सिलाई मशीन प्राप्त करके रोजगार प्राप्त करने के लिए फिर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए जो महिलाएं सिलाई का काम जानती हैं वे आसानी से अपना खुद का छोटा सा व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

सिलाई मशीन योजना के लाभ

  • गरीब वर्ग की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए जाने में सरकार मदद करती है।
  • आर्थिक रूप से निर्धन महिलाओं को पैरों पर खड़ा किया जाएगा।
  • देशभर की शहरों में रहने वाली या फिर गांव में रहने वाली गरीब महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन मिलेगी।
  • महिलाएं अपने घर पर रहकर सिलाई का काम करके अपने लिए रोजगार के बेहद अच्छे विकल्प प्राप्त कर सकती हैं।
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं बिना कोई पैसा लगाए सिलाई मशीन से अपना कारोबार आरंभ कर सकती है।

सिलाई मशीन योजना के मुख्य उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना को आरंभ किया गया है। इसके तहत सरकार का उद्देश्य सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को प्रशिक्षण और मशीन प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार लाभार्थी महिलाओं को सबसे पहले ट्रेनिंग प्रदान करती है।

जो महिलाएं सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग को पूरा कर लेती है तो फिर इन्हें 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस प्रकार से महिलाएं इस राशि से फिर अपने लिए सिलाई मशीन खरीद सकती हैं। तो देखा जाए तो सरकार का मुख्य रूप से उद्देश्य महिलाओं को घर में रहकर व्यवसाय करने योग्य बनाना है।

सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए जो भी महिलाएं आवेदन देकर लाभ लेना चाहती हैं तो इसके लिए महिलाओं में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-

  • योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि महिला भारत की मूल निवासी हो।
  • आवेदन देने वाली महिला की आयु 20 साल से लेकर 40 साल तक के अंदर होनी चाहिए।
  • जो महिलाएं विकलांग हैं या फिर तलाकशुदा हैं वे भी अप्लाई कर सकती हैं।
  • महिला किसी भी प्रकार का कोई इनकम टैक्स जमा ना करती हो और ना ही सरकारी नौकरी करती हो।
  • आवेदनकर्ता की हर महीने की कमाई 12000 रूपए तक या फिर इससे कम होनी चाहिए।

सिलाई मशीन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना हेतु आवेदन देते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य तौर पर उपलब्ध होने चाहिएं :-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विधवा अथवा विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण।

सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे आरंभिक चरण में आप pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट को खोल लीजिए।
  • अब आपको होम पेज पर जाकर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का आवेदन लिंक दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • आगे फिर आप सबसे पहले अपना आधार कार्ड का नंबर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इसे वेरीफाई कर लीजिए।
  • जब सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा।
  • अब आप इस आवेदन फार्म में अपनी सारी जानकारी को ठीक तरह से भर दीजिए।
  • इसके बाद आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र इत्यादि को भी अपलोड कर दीजिए।
  • फिर आप अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दीजिए और इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लीजिए।