हमारे देश के अंतर्गत महिलाओं के विकास हेतु एवं उन्हें अनेक प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ठीक इसी प्रकार से केंद्र सरकार के द्वारा एक और योजना को चलाया जा रहा है जिसे हम पीएम उज्जवला योजना के नाम से जानते हैं।
यह योजना भारत सरकार के द्वारा मई 2016 में जारी किया गया था एवं 2016 के बाद से ही इस योजना को लगातार सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है एवं इसका लाभ पात्र महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। इस योजना के माध्यम से सभी लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क रूप में गैस कनेक्शन दिया जाता है।
यदि आप अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं एवं आपके पास सभी संबंधित पात्रता है तो निश्चित ही आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है इसलिए आप आर्टिकल में सभी दी गई जानकारी पूरी पढ़े क्योंकि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको लाभदायक होगी और साथ में आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि आप योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।
PM Ujjwala Yojana 2024
पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा देश के 2 करोड़ से भी अधिक गरीब पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना है हालांकि आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए इसका आवेदन पूरा करना होगा उसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा और गैस कनेक्शन मिल सकेगा।
आप सभी को बताते चले किसी योजना का आवेदन केवल ऐसी महिलाओं को ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी जो सभी प्रकार की पात्रता को पूरा करेंगे इसलिए आपके पास में पात्रता होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन में उपयोग होने वाले दस्तावेज होना भी जरूरी है उसके बाद ही अपना आवेदन पूरा कर पाएंगी।
पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता
- सभी गरीबी रेखा की श्रेणी की महिलाओं को पात्र माना जाएगा।
- जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई केवल उन्हीं को पात्र माना जाएगा।
- आवेदन करने वाली महिलाओं के पास में पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त हो सकेगा।
- सभी महिलाओं के पास स्वयं का बैंक खाता एवं अन्य उपयोगी दस्तावेज होना जरूरी है।
पीएम उज्ज्वला योजना के उद्देश्य
यदि हम पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत उद्देश्य की बात करें तो यह योजना इस उद्देश्य के साथ में जारी की गई है ताकि देश की गरीब महिलाओं को ईंधन आदि की व्यवस्था ना करनी पड़े और उन्हें घर बैठे ही रसोई में खाना पकाने हेतु साधन (ईंधन) उपलब्ध हो सके। सरकार का लक्ष्य की वह सभी गरीब पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए।
पीएम उज्जवला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक।
पीएम उज्जवला योजना के लाभ
पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभ की बात करें तो इस योजना का लाभ ऐसी सभी महिलाओं को दिया जाएगा जो योजना के अंतर्गत पात्र माने जायेंगी। इसके अलावा किसी भी महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
यह योजना एक निशुल्क सुविधा है जिसके माध्यम से फ्री में गैस कनेक्शन प्राप्त होगा। जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा उनकी खाने पकाने हेतु ईंधन की लगभग सभी समस्या खत्म हो जाएगी।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- योजना के आवेदन के के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए फिर इसके होम पेज में जाएं।
- इसके बाद अप्लाई फॉर न्यू उज्जवला कनेक्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपके समक्ष संबंधित गैस कंपनी के नाम आ जाएंगे।
- अब आपको उपयुक्त ऑप्शन का चयन करके उसकी वेबसाइट पर जाएं और उजाला न्यू कनेक्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आप Hearby Declare को सेलेक्ट करके अपनी राज्य जिला का सेलेक्ट करें और फिर शो लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करके उपयोगी दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।