75000 रूपए की स्कालरशिप के फॉर्म भरना शुरू

Photo of author

भारत सरकार के द्वारा ऐसे अनेक प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं ताकि देश के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक समय में कोई भी परेशान ना हो और उनकी शिक्षा निरंतर चलती रहे।

हाल ही में भारत सरकार के द्वारा एक नई छात्रवृत्ति योजना को लाया गया है जिसे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के नाम से जाना जा रहा है और यह योजना इसी उद्देश्य के साथ में जारी की गई है जिससे गरीब छात्रों को शिक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई आर्थिक रुकावट न आए।

आप सभी को बता दें कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है यदि आप भी ऐसे परिवार से आते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तो निश्चित ही आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।

NSP Scholarship Apply Online

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों को लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो इसका आवेदन करना होता है जिसे सभी विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए आपको आवश्यक पत्रताओं को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है।

इसके अलावा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास में आर्टिकल में बताए गए दस्तावेज भी होने चाहिए। आप सभी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति संबंधी योजना का आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

एसएसपी स्कॉलरशिप के लाभ

  • राष्ट्रीय छत्रपति पोर्टल के माध्यम से देश के सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृति प्राप्त होगी।
  • छात्रवृत्ति के रूप में लाभार्थियों को 75000 रुपए प्राप्त होंगे।
  • विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होने से आगामी शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सकती है।
  • लाभार्थी विद्यार्थियों का शैक्षिक भविष्य मजबूत होगा।

एसएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यदि पात्रता की बात करें तो सबसे पहले तो विद्यार्थियों का भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा उनका नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या फिर विश्वविद्यालय में होना चाहिए और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक का यदि ₹200000 से अधिक होगी तो फिर वह पात्र नहीं माना जाएगा।

एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

एनएसपी स्कॉलरशिप के आवेदन में उपयोग होने वाले दस्तावेज निम्न है :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
  • आय प्रमाणपत्र इत्यादि।

एनएसपीनएसपी स्कॉलरशिप से प्राप्त सहायता राशि

अगर हम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से गरीब विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि की बात करें तो यह सरकार के द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों को 75000 तक की छात्रवृत्ति राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है जिससे उन्हें फिर भविष्य की शिक्षा प्राप्त करने में कोई भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

एसएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • एसएसपी स्कॉलरशिप की ऑनलाइन आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर ले।
  • इसके बाद होम पेज में जाकर छात्रा के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर योरसेल्फ ऑप्शन को सेलेक्टकरें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करना है जिससे रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड मिल जाएगा।
  • अब आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिककर दें।
  • इतना करने के पश्चात आपका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का आवेदन पूरा हो जाएगा।