शौचालय योजना के 12000 रूपए के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी आवेदन करें

Photo of author

देश की सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन को चलाया जा रहा है। इसके तहत ऐसे लोगों को शौचालय योजना का लाभ उठाने का मौका दिया गया है जिनके घर में शौचालय नहीं है। बताते चलें कि पिछले साल भी इस योजना के अंतर्गत लाखों परिवारों के शौचालयों को बनवाया गया था।

लेकिन बहुत से परिवार ऐसे थे जिनके शौचालय नहीं बन पाए थे। इसके अलावा कुछ ऐसे नागरिक भी थे जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। तो ऐसे में अब इस साल भी शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आरंभ किया गया है। इसके लिए आप अपने आवेदन फार्म को अपने घर पर बैठकर ही जमा कर सकते हैं।

अगर आपको शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करने का पूरा तरीका जानना है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक सारा पढ़ सकते हैं। इस लेख में हमने आपको पूरा विस्तार से बताया है कि कैसे आप अपना आवेदन दे सकते हैं। इस‌ योजना के लिए अप्लाई करने से संबंधित हर जानकारी आपको इस पोस्ट में हमने उपलब्ध कराई है।

Sauchalay Yojana Online Registration

हमारे देश में वैसे तो शौचालय योजना हर जगह पर चलाई जा रही है। लेकिन इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के जो ग्रामीण इलाके हैं वहां पर अभी भी लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं।

ऐसे में लोगों के आसपास काफी गंदगी फैल जाती है जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया है।

तो जो भी व्यक्ति पात्रता रखते हैं और अपना आवेदन देते हैं तो इन्हें 12000 रूपए तक की धनराशि दी जाती है। शौचालय बनवाने के लिए दिया जाने वाला यह पैसा सीधा आपके बैंक खाते में भेजा जाता है। इस पैसे का उपयोग करके फिर कोई भी व्यक्ति अपने घर में शौचालय को बनवा सकता है।

शौचालय योजना के मुख्य उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा शौचालय योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वच्छता की ओर लाया जा सके। इस प्रकार से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार धनराशि देती है।

शौचालय योजना के माध्यम से सरकार का सबसे बड़ा और मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी लोगों को गंदगी से दूर रखा जा सके। यदि लोगों के घरों के आसपास गंदगी फैलेगी तो इससे वातावरण पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से कई तरह के रोगों के भी उत्पन्न होने का भय बना रहता है।

शौचालय योजना के लिए पात्रता

अगर आपके घर में शौचालय नहीं है और आप योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है :-

  • सिर्फ भारत के रहने वाले नागरिकों द्वारा ही आवेदन दिया जा सकता है।
  • जिन परिवारों का पिछले साल शौचालय नहीं बन सका था सिर्फ वही अपना आवेदन अब जमा कर सकते हैं।
  • शौचालय बनवाने के लिए अप्लाई करने हेतु व्यक्ति की उम्र 18 साल तक जरूर होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति आर्थिक तौर पर निर्बल होना चाहिए।

शौचालय योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करना है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखना होते हैं :-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • परिवार आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र।

शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको शौचालय योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है वहां पर चले जाना है।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाकर आपको सिटीजन कॉर्नर ढूंढ कर फिर इसमें जाना है।
  • यहां पर अब आपको शौचालय योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का एक लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • आपको अब अपनी समस्त महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीकरण पूरा कर लेना है।
  • फिर आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा आपको इसके माध्यम से फिर लॉगिन करके अपना आवेदन फार्म पूरा भर लेना है।
  • अब आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को भी एक-एक करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन फार्म जमा कर देना है।