Solar Rooftop Subsidy Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा 15 फरवरी 2024 को देश के अंतर्गत बिजली की समस्याओं को समाप्त करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को शुरू किया गया था और आज भी यह योजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है जिसका लाभ पात्र बिजली उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रहा है।
इस योजना को खास तौर पर इसलिए भी शुरू किया गया है ताकि पिछड़े हुए क्षेत्र तक भी बिजली को पहुंचाया जा सके और वहां के क्षेत्रीय लोगों को बिजली सुविधा प्राप्त हो सके। सोलर रूफटॉप योजना की अंतर्गत सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पैनल को लगाया जाता है जिससे बिजली उत्पन्न होती है।
यदि व्यक्तियों को सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त होगा तो उन सभी लाभार्थियों को बढ़ती हुई बिजली की कीमत से भी काफी राहत प्राप्त होगी। आज हम आप सभी को सोलर रूफटॉप योजना के संदर्भ में ही जानकारी बताने वाले हैं जो आपको उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
Solar Rooftop Subsidy Yojana
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत आप सभी व्यक्तियों को लाभ प्राप्त करने हेतु सबसे पहले इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (आवेदन) करना आवश्यक होता है जिसके लिए आपके पास में पात्रता और सभी दस्तावेज होना जरूरी है।
जब आप सभी व्यक्तियों के द्वारा किया गया आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है तो लगभग 1 महीने के भीतर ही आपको इस योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनल की व्यवस्था कर दी जाती है और फिर आपको उसके माध्यम से 300 यूनिट तक की मुफ्त में बिजली प्राप्त होने लगेगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
जिन व्यक्तियों के पास में नीचे बताई गई पात्रता होगी केवल उन्हीं व्यक्तियों को ही इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलना संभव हो सकेगा और यह आवश्यक पात्रता निम्नलिखित है :-
- सभी आवेदन करने वालों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- जिनके पास पहले से सोलर पैनल लगा होगा उन्हें पात्र नहीं माना जाएगा।
- यदि आपके पास बिजली कनेक्शन नहीं है तो इस स्थिति में आप योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- अगर आप व्यापारिक स्तर पर बिजली उपयोग कर रहे हैं तो आप योजना के लिए पात्र नहीं है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को इसी उद्देश्य के साथ में जारी किया गया है ताकि देश की सभी घरों में मुफ्त बिजली को पहुंचाया जा सके और सभी घरों को रोशन किया जाए। भारत सरकार ने तय किया है कि सभी पात्र नागरिकों को इस योजना के माध्यम से 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आप सभी बिजली उपभोक्ताओं के पास सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे बताए जाने वाले दस्तावेज होना आवश्यक है और इन दस्तावेजों के माध्यम से ही संबंधित आवेदन पूरा करना संभव हो पाएगा :-
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- छत की तस्वीर जहां सोलर पैनल लगवाना है
- बिजली का बिल
- निवास प्रमाण पत्र आदि।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम पेज में जाकर Apply for Solar Rooftop पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद में नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य की वेबसाइट को चयनित करना है।
- अब आपको अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी हुई जानकारी ध्यान पूर्वक दर्जकर दें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद हस्ताक्षर पासपोर्ट साइज फोटो एवं उपयोगी दस्तावेज अपलोड करें।
- अब सबमिट बटन का ऑप्शन सामने आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इस तरह से आपके सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
FAQs
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लाभ कैसे ले?
सभी नागरिक इस योजना का आवेदन इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य ऐसे क्षेत्र जहां पर बिजली उपलब्ध नहीं है वहां पर भी स्थानीय लोगों को बिजली सुविधा प्रदान करना है।
आवेदन स्वीकृत पर सोलर पैनल कब तक लगाया जाएगा?
आपके द्वारा किए गए आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद लगभग 30 दिनों के भीतर ही सोलर पैनल लगाया जाता है।