बिजली बिल माफ़ी योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू

Photo of author

सभी लोगों के बिजली के बिल को माफ करने की योजना चलाई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली के बिल को माफ करने की प्रक्रिया को शुरू किया है। ऐसे में करोड़ों उत्तर प्रदेश के लोगों का बकाया बिल क्षमा किया जाएगा।

जो अपने बिजली के बिल को जमा नहीं कर पाएं हैं। इस वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी बिजली बिल माफी योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से केवल पात्रता रखने वाले गरीब नागरिकों को ही बिजली के बिल से राहत मिलेगी।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आप अपना बिजली का बिल माफ करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना आवेदन तुरंत दे देना चाहिए। यदि आप नहीं जानते कि आप कैसे यूपी बिजली माफी योजना के लिए अप्लाई करके लाभ ले सकते हैं तो इसका पूरा तरीका हम आपको आज समझाएंगे।

Bijli Bill Mafi Yojana 2024

यूपी बिजली बिल माफी योजना को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निवासियों के बिजली के बिल को माफ किया जाएगा। बताते चलें कि यूपी राज्य के सभी नागरिक जो गरीब हैं और अपना बिजली का बिल नहीं भर पाए हैं तो इन्हें अब मदद की जाएगी।

बताते चलें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाखों की तादाद से भी ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया था। इसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवेदन जमा करेंगे सबसे पहले इनकी सभी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा।

इस तरह से जो भी व्यक्ति योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता रखते होंगे तो इन्हें फिर बिजली का बिल भरने से छुटकारा मिलेगा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत सारे नागरिक रहते हैं जो काफी गरीब हैं और इसकी वजह से वे अपना बिजली का बिल नहीं भर पाते हैं। परंतु अब सभी लाभार्थियों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा।

बिजली बिल माफ़ी योजना के लाभ

बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आवेदन देने वाले व्यक्तियों को निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं :-

  • पात्रता रखने वाले लोगों का बिजली का बिल पूरी तरह से माफ किया जाएगा।
  • बिजली बिल माफी योजना के द्वारा आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को सिर्फ 200 रूपए का बिजली का बिल जमा करना पड़ेगा।
  • राज्य के गरीब नागरिकों को बिजली का बिल ना भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए पात्रता

उत्तर प्रदेश राज्य में चलाई जाने वाली बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से केवल वही व्यक्ति लाभ ले सकते हैं जो निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं :-

  • आवेदक व्यक्ति का स्थायी रूप से उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ केवल ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्होंने 1000 वॉट से ज्यादा बिजली उपयोग ना किया हो।
  • इस योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों दोनों में ही मिलेगा।
  • यूपी बिजली बिल माफी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि आप इनकम टैक्स जमा ना करते हो।

बिजली बिल माफ़ी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश के जो भी निवासी अपना बिल माफ करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो इनके पास नीचे बताए गए समस्त दस्तावेज उपलब्ध होने जरूरी हैं :-

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • बैंक पासबुक।

बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको https://uppcl.org/ पर चले जाना है।
  • यहां पर आपको अब होम पेज पर पहुंचने के बाद बिजली बिल माफी योजना का आवेदन फार्म ढूंढना है।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र को सही तरह से भरना है और सारे दस्तावेजों को भी इसमें अटैच करना है।
  • इसके बाद आपके घर के समीप जो भी आपका बिजली विभाग का दफ्तर है वहां जाकर आपको इसे जमा करना है।
  • जिस अधिकारी को आप अपना आवेदन पत्र जमा करेंगे इनके द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की और आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
  • यदि सारी जानकारी और दस्तावेज सही होंगे तो ऐसे में आपके बिजली के बिल को माफ किया जाएगा।