हमारे देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक समय काल में छात्रवृत्ति की सुविधा देने के लिए अलग-अलग योजना चलाई जा रही है और हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को भी शुरू किया गया है।
अगर आप अभी भी पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप से अनजान है एवं आप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं तो आपको भी पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप से लाभ प्राप्त हो सकता है परंतु आपको इसके लिए इस छात्रवृत्ति योजना की सभी जानकारी होना आवश्यक है।
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों के पास में आवश्यक पात्रता होना जरूरी है एवं उसके बाद में आप सभी को इस योजना से संबंध ऑनलाइन माध्यम से आवेदन को पूरा भी करना होगा जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है एवं सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
PM YASASVI Scholarship
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप वह छात्रवृत्ति योजना है जिसके माध्यम से आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक राहत प्राप्त हो रही है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षिक समय में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
यह एक ऐसी योजना होने वाली है जिसके माध्यम से भारत सरकार के द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों को 75000 रुपए से लेकर 125000 रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी जो सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है जो उनकी शिक्षा और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होती है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति राशि
भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से जो विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करवाई जाती है वह उनकी कक्षा के आधार पर भी निर्धारित होती है जिसके अनुसार हम आपको बता दें कि कक्षा 9वी के विद्यार्थियों को 75000 रूपये छात्रवृत्ति प्रति वर्ष दी जाती है जबकि 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 125000 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष दी जाती है।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- कक्षा नवमी हेतु आवेदक विद्यार्थी की आयु 15 सितंबर तक न्यूनतम 13 से अधिकतम 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- जबकि कक्षा 11वीं हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 15 से अधिकतम 17 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
- आवेदक कक्षा आठवी एवं कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है।
- आवेदक विद्यार्थी की पारिवार की वार्षिक आय 250000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी ईडब्ल्यूएस अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को इसी उद्देश्य के साथ में शुरू किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो और उन्हें भविष्य की शिक्षा में कोई भी रुकावट न हो एवं सभी पात्र लाभार्थी विद्यार्थियों का शैक्षिक भविष्य भी मजबूत बन सके।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप हेतु चयन प्रक्रिया
आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के द्वारा केवल ऐसी विद्यार्थियों को ही संबंधित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जो इस योजना के अंतर्गत किए जाएंगे और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा यशस्वी चयन परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है और जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल होता है केवल उन्हीं को छात्रवृत्ति प्राप्त होती है और चयन प्रक्रिया का माध्यम निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके अंतर्गत गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल रहेंगे।
- इसके बाद में परिणाम घोषित किया जाएगा और फिर परिणाम के आधार पर मेरिट सूची को तैयार किया जाएगा।
- सबसे अंत में मेरिट सूची में शामिल किए गए विद्यार्थियों की रैंक एवं उनकी आवश्यकता अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यशस्वी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों को नीचे दिए का निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है :-
- आवेदन करने के लिए आप यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की आधिकारक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद में होम पेज में जाकर अकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको नाम ईमेल मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और फिर लॉगिन करना होगा।
- लोगिन करने के बाद आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जिसे आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- इसके पश्चात आपको मांगे हुए शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
- इतना करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा जिसके बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद में आपको भविष्य हेतु इसका सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।