जाने आखिर क्या है यह योजना और किसको मिलेगा लाभ 

Photo of author

लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF: जाने आखिर क्या है यह योजना और किसको मिलेगा लाभ 

लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF: जाने आखिर क्या है यह योजना और किसको मिलेगा लाभ 

देश की हर एक सरकार अपने राज्य में रह रही महिला, बुजुर्ग, बच्चों तथा गरीब रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए विशेषकर सरकारी योजनाओं की घोषणाएं अक्सर करती रहती है। ताकि उनके राज्य में रह रहे प्रत्येक वर्ग के लोग, चाहे वह गरीब रेखा से नीचे हो, चाहे वह कोई महिला हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं हो। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस ने अक्टूबर 2023 में अपने राज्य में जन्म लेने वाली गरीब लड़कियों के लिए लेक लाड़ली योजना की घोषणा की है। जिसके तहत उनके जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको लेक लाडकी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है और यह भी बताएँगे की इस योजना के तहत कितनी राशि जन्म लेने वाली बच्चियों को दिये जाएंगे। इन सब जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े 

लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF क्या है?

भारत सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में अपने राज्य में जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए लेक लाडकी योजना की शुरूवात की है। इस योजना के तहत राज्य में 1अप्रैल 2023 के बाद से जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म से लेकर और उनके 18 साल की आयु तक उन्हें 1 लाख 01 हजार रुपये (1,01,000/-) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसे किश्तों में बच्चियों के माता-पिता के बैंक खातो में ट्रांसफर किये जायेंगे। 

लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF का मुख्य उदेश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चियों की शिक्षा पर जोर देना है। अक्सर देखा गया है की बच्चियों की जल्द शादी करवा देते है। जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाती है और बीच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ देती है। इसी समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस ने लेक लाडली योजना की शुरुआत की है। ताकि उनके राज्य में जन्म वाली प्रत्येक बच्चियों को शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य उज्जवल एवं सशक्त बन सके। हालंकी इस योजना का लाभ केवल नारंगी और पीले रंग के राशन कार्ड धारकों को ही दिया जायेगा।

लेक लाडकी योजना फॉर्म PDF कितने और कैसे मिलेगी आर्थिक राशि?

  • बच्ची के जन्म लेते ही 5000/- रूपये 
  • पहली कक्षा में प्रवेश करते ही 6000/- रुपये 
  • 6वीं कक्षा में प्रवेश करतें ही 7000/- रुपये 
  • 11वीं कक्षा में प्रवेश करतें ही 8000/- रुपये 
  • 18 वर्ष की उम्र होते ही 75,000/- रुपये 

लेक लाडकी योजना के लिए पात्रता एवं शर्त क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मूल रूप से महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

1 अप्रैल 2023 के बाद से ही जन्म लेने वाली बालिका को ही इस योजना के अंतगर्त लाया जाएगा 

केवल नारंगी और पिले राशन कार्ड धारकों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए जन्म ली गयी बच्ची के माता-पिता किसी और अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे हो।

बेटियों का जन्म प्रदेश के सरकारी अस्पताल में होना जरूरी है।

लेक लाडकी योजना के लिए दस्तावेज

  • नारंगी एवं पीला राशन कार्ड 
  • माता-पिता का आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता संख्या नंबर 
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि 

लेक लाडकी योजना के लिए कैसे करे ऑफलाइन आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको लेक लाडकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://lekladkiyojana.in/ पर जाना होगा और लेक लाडकी योजना फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

अब आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़कर भर देना है। जैसे की पैदा हुई बच्ची के माता-पिता का नाम, आधार कार्ड संख्या नंबर, पता, इसके अलावा जन्म ली गयी बच्ची की जन्मतिथि, नाम और जन्म लिए गए अस्पताल पता इत्यादि 

इसके बाद फॉर्म में बैंक डिटेल्स और खाता संख्या नंबर भर देना है।

अब फॉर्म में मागे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या लेक लाडकी योजना के कार्यालय में जाकर जमा कर दे 

इसके बाद आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच की जाएगी और अगर आपने फार्म में सभी जानकारी सही रूप से भरी है। तो लेक लाडकी योजना के तहत आपके बैंक खाते में आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जायेगी।

इस तरह से आप ऑफलाइन लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

लेक लाडकी योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको लेक लाडकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://lekladkiyojana.in/ पर जाना होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर लेक लाडकी योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करते हैं आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा। जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है और फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को सटीक रूप से भर देना है।

इसके अलावा फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करके सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच की जाएगी और अगर आपने फार्म में सभी जानकारी सही रूप से भरी है। तो लेक लाडकी योजना के तहत आपके बैंक खाते में आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जायेगी।

इस तरह से आप ऑनलाइन लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।