कुछ वर्ष पहले ही भारत सरकार के द्वारा देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को शुरू किया गया था एवं इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आवेदन करना आवश्यक होता है और आयुष्मान कार्ड केवल भारत सरकार ऐसे नागरिकों को ही उपलब्ध करवाती है जो सभी प्रकार की आवश्यक पात्रता को पूरा करते हैं।
यदि आपने भी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो अब आपको आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट से जुड़ी हुई जानकारी बताने वाले हैं।
Ayushman Card Beneficiary List
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली लाभार्थी सूची है जिसमें आयुष्मान कार्ड का आवेदन करने वाले पात्र नागरिकों को शामिल किया जाता है इसलिए आप सभी आवेदन करने वालों को बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करना आवश्यक हो जाता है।
आप सभी को बताते चलें कि यह आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गई है जिसे आप अपने डिवाइस में ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। संबंधित लाभार्थी सूची की पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
यहां नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करने के बाद ही किसी व्यक्ति विशेष का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है :-
- सबसे पहले तो कोई भी आवेदन करने वाला नागरिक 70 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए।
- गरीबी रेखा की श्रेणी के सभी व्यक्तियों को पात्र माना जाता है।
- जिसके पास में राशन कार्ड उपलब्ध होगा वे सभी व्यक्ति आसमान कार्ड के लिए पात्र हो जाएंगे।
- आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़े निर्देशों का पालन करना होगा।
- सभी आवेदन करने वालों के पास उपयोगी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य
केंद्र सरकार ने देश की गरीब जनता की स्वास्थ्य देखभाल को ध्यान में रखकर एवं उन्हें इलाज के दौरान आर्थिक राहत देने के लिए आसमान भारत जन आरोग्य योजना को बनाया एवं आयुष्मान कार्ड को लांच किया।
आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य गरीब पात्र नागरिकों को मुफ्त में ही उत्तम इलाज की सुविधा प्रदान करना है जिससे सभी गरीब नागरिकों को उचित इलाज सही समय पर प्राप्तहो।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जो ऑनलाइन आवेदन में डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है वह नीचे बताए गए हैं और इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से आप इसका ऑनलाइन आवेदन पूरा कर पाएंगे :-
- बीपीएल कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र इत्यादि।
आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधा
अगर हम आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को प्राप्त होने वाली सुविधा की बात करें तो जिन व्यक्तियों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध रहेगा उन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों में सही समय पर मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
अर्थात उन्हें इलाज के दौरान ₹500000 तक का इलाज मुफ्त में ही उपलब्ध कराया जाएगा और यह किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए इलाज के दौरान काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको उसके होम पेज में जाना है।
- होम पेज में जाने के बाद बेनिफिशरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिककरें।
- अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें मोबाइल नंबर को दर्ज करके सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसे दर्ज करके वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट का चयन करना होगा और इसके बाद सर्च बाय नेम पर क्लिक करें।
- उसके बाद में आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- अब आपको अपना नाम लिस्ट में चेक करना है और लिस्ट को डाउनलोड कर लेना है।
- इस तरह आसानी से आप सभी आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक कर पाएंगे।