किसानो के खाते में 2000 रुपए आना शुरू, यहाँ से स्टेटस चेक करें

Photo of author

केंद्र सरकार के द्वारा देश भर के किसानों को समय-समय पर आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को बनाया गया था एवं उस योजना के माध्यम से लगातार किसानों को लाभ दिया जा रहा है।

चूंकि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय योजना है जिसका लाभ पूरे देश के किसानों को मिलता है ठीक इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भी राज्य के किसानों को सौगात दी गई एवं उन्हें भी समय-समय पर आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना नामक महत्वाकांक्षी योजना को बनाया गया।

जिस प्रकार पीएम किसान योजना के माध्यम से देश भर के किसानों को सालाना ₹6000 प्रदान किए जाते हैं ठीक उसी प्रकार से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भी राज्य की किसानों को समय-समय पर प्रतिवर्ष ₹6000 किस्तों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाते हैं।

CM Kisan Kalyan Yojana 2024

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी किसानों को एक बार पुनः दीपावली त्यौहार आने के पहले खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए आर्थिक लाभ (किस्त) को काफी समय बीत चुका है और आप सभी लाभार्थी किसानों को आगामी लाभ (किस्त) का इंतजार है।

आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के लगभग 80 लाख से भी अधिक किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है और आपको बहुत जल्द इस योजना की आगामी किश्त प्राप्त होने वाली है जो सभी किसानों को दीपावली के त्यौहार के पहले एक बड़ा उपहार साबित होने वाली है।

किसानों को मिला बड़ा उपहार

कुछ समय बाद ही माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राज्य के 80 लाख से भी अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से 29 अक्टूबर यानी कि आज ही वित्तीय राशि को ट्रांसफर किया जाने वाला है और जब प्रधानमंत्री के द्वारा वित्तीय राशि ट्रांसफर की जाएगी तो वहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की भी गरिमामय मौजूदगी रहेगी।

राज्य के किसानों को सौगात

इस उपरोक्त लेख में आपको बताया गया है कि बहुत जल्द ही राज्य के किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त होने वाला है और हम आपको बता दें कि सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों को लगभग “1624 करोड रुपए” की वित्तीय राशि को ट्रांसफर किया जाना है जो अपने आप ही राज्य के किसानों के लिए एक सौगात होगी।

सीएम किसान कल्याण योजना के लिए पात्रता

  • केवल मध्य प्रदेश के लाभार्थी किसानों को किस्त प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना में पंजीकृत होना चाहिए।
  • राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को ही पात्र माना जाएगा।
  • सभी किसानों की ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होनी आवश्यक है।

सीएम किसान कल्याण योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत लाभ की बात करें तो इस योजना का लाभ खास तौर पर केवल मध्य प्रदेश के लाभार्थी किसानों को ही दिया जाता है जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ प्राप्त होता है। मध्य प्रदेश की किसानों को इस योजना की सालाना ₹6000 प्राप्त होते हैं।

साथ ही केंद्र की पीएम किसान योजना के भी सालाना ₹6000 प्राप्त होते हैं तो ऐसे में राज्य के किसानों को प्रति वर्ष ₹12000 की राशि प्राप्त होती है जो उन्हें कृषि संबंधित आर्थिक समस्याओं को हल करने में काफी सहायक सिद्ध होती है।

सीएम किसान कल्याण योजना किस्त कैसे चेक करें?

  • आप सभी लाभार्थी किसानों को आगामी किस्त चेक करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन कर लेने के बाद में आपको इसके होम पेज में जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज में जाने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपको जिला तहसील ग्राम पंचायत का चयन करना है।
  • अब आपके सामने इस योजना का स्टेटस खुल जाएगा जिसमें आप संबंधित विवरण चेक कर पाएंगे।