महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लाडकी बहिन योजना की ग्रामीण लिस्ट को जारी किया जा चुका है। इसके अंतर्गत गांव में रहने वाली जिन महिलाओं ने अप्लाई किया था इनके नाम की अब सूची प्रकाशित की गई है। दरअसल भारी मात्रा में संबंधित विभाग को आवेदन प्राप्त हुए थे।
लेकिन केवल ऐसी महिलाओं को ही लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट में शामिल किया गया है जो पात्रता रखती हैं। इसलिए जिन महिलाओं का नाम सूची में है केवल इन्हें ही लाड़की बहिन योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा। तो जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं तो इन्हें सूची में अपना नाम अवश्य देखना चाहिए।
पर अगर आपको नहीं पता कि आप कैसे लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट को चेक कर सकती हैं तो इसके लिए इसमें हम आपकी सहायता करेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लिस्ट को चेक करके योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती हैं। तो इसलिए अगर आपको पूरा तरीका जानना है तो इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अवश्य पढ़िए।
Ladki Bahin Yojana Gramin List
लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र की गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। जब मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी तो इसके पश्चात आवेदन जमा होने शुरू किए गए थे।
योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया हेतु महाराज सरकार ने नारी शक्तिदूत ऐप को भी लांच किया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से महिलाएं ऑनलाइन माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा अगर कोई महिला चाहती है कि ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करें तो ऐसे में अपने घर के समीप के किसी आंगनवाड़ी केन्द्र से जाना बेहतर होता है।
आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी के दफ्तरों, नगर निगमों के वार्ड कार्यालयों, ग्राम पंचायत और सेतु केंद्रों में जाकर भी आवेदन दिया जा सकता है। इसलिए आपको ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन जो भी तरीका सही लगे इसके माध्यम से अप्लाई कर सकती हैं।
लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट क्या है
लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट के माध्यम से महाराष्ट्र की गरीब और पात्र महिलाओं को सरकार आर्थिक सहायता देती है। बताते चलें कि इस योजना में ऐसी महिलाओं को लाभ देने में वरीयता दी जाती है जो बेहद गरीब हैं। इसके अलावा 21 साल की महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है।
जितनी भी महिलाएं अपना आवेदन देती हैं इनकी फिर एक लाभार्थी सूची जारी की जाती है। इस प्रकार से लाभार्थी महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय मदद प्रदान करती है। इसलिए जिन महिलाओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई किया था, तो वे अब अपना नाम सूची में खोज कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट में केवल ऐसी महिलाओं के नाम को जोड़ा गया है जिनमें निम्नलिखित पात्रता है :-
- महिला की उम्र 21 साल से लेकर 65 साल तक के बीच में होनी बेहद जरूरी है।
- आवेदक महिला गरीबी रेखा के तहत अपना जीवन यापन करती होनी चाहिए।
- महिला विवाहित, तलाकशुदा, विधवा हो और सालाना आय 2.5 लाख रुपए से तक या फिर इससे कम होनी अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- लाडकी बहिन योजना लिस्ट में केवल ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया है जो इनकम टैक्स जमा नहीं करती हैं।
- महिला के पास ना तो चार पहिए वाला कोई वाहन होना चाहिए और ना ही महिला इनकम टैक्स जमा करती हो।
लाडकी बहिन योजना का स्टेटस कैसे देखें?
- लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट के लिए सर्वप्रथम आपको नारीशक्ति दूध ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है।
- इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालकर फिर ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
- जब आप नारी शक्ति दूत एप्प में लॉगिन कर लेंगे तो इसके बाद फिर आपको नीचे की तरफ या पूर्वी केलेले अर्ज के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आपका आवेदन आ जाएगा और इसके ठीक नीचे आपको आवेदन का स्टेटस भी दिखाई देगा।
- इस तरह से आप नारीशक्ति दूत एप्लीकेशन से आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।
लाडकी बहिन योजना की ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट को अगर आप देखना चाहते हैं तो ऐसे में इसके लिए बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है। बताते चलें कि इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत के अधिकारियों से संपर्क करना होता है। अपनी ग्राम पंचायत जाकर आप संबंधित अधिकारी से लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने घर के समीप के आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर भी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी सूची को ले सकते हैं। पर अगर आपको ऑनलाइन माध्यम से लाडकी बहिन योजना ग्रामीण लिस्ट को जांचना है, तो ऐसे में आप नारीशक्ति दूत एप्प की सहायता ले सकते हैं। या फिर आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।