PM Surya Ghar Yojana: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बिजली बिल से राहत देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के तहत एक करोड़ घर रोशन होंगे, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से फ्री बिजली दी जाएगी।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं इस आर्टिकल में पीएम सूर्य घर योजना 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें।
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है मोदी सरकार इस योजना के लिए 75000 करोड रुपए का निवेश करेगी। पीएम सूर्य घर योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में शामिल होने वाली है जिसके तहत आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा और एक करोड़ घरों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
PM Surya Ghar Yojana 2024:
ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्य घर योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के तहत घरों में मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार ने एक करोड़ घरों में मुक्त बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है पीएम सूर्यगढ़ योजना के अंतर्गत है हर महीने 300 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी इसके लिए केंद्र सरकार 75000 करोड रुपए निवेश करेगी।
पीएम सूर्यघर योजना 2024 मुख्य बाते:
- पीएम सूर्यगढ़ योजना के तहत सरकार द्वारा घरों की छतों पर 1 किलोवाट से लेकर के 5 किलो वाट तक सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगा।
- सबसे पहले सोलर पैनल लगाने का जो खर्च है वह घर के मालिक का होगा उसके बाद में है सरकार द्वारा मालिक को सब्सिडी दी जाएगी, सब्सिडी सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार होगी।
- घर पर सोलर पैनल लग जाने के बाद में बिजली विभाग एक नेट मीटर लगाएगा। नेट मीटर यह रिकॉर्ड करेगा कि घर कितनी बिजली का उपयोग करता है और कितनी बिजली ग्रेड में वापस भेजता है।
- यदि सारी बिजली का उपयोग घर पर ही हो रहा है तो बिजली विभाग को भुगतान करना होगा लेकिन यदि घर बिजली ग्रेड में वापस भेजता है तो बिजली विभाग से क्रेडिट मिलेगा।
PM Surya Ghar Yojana 2024 पात्रता:
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत आवेदन भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है इसके लिए आवेदक की घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए और आवेदक के पास में बिजली कनेक्शन होना भी अनिवार्य है।
पीएम सूर्यघर योजना 2024 आवेदन कैसे करें:
प्रधानमंत्री सूर्यगढ़ योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप आधिकारिक सरकारी पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर विकसित करें, इसके बाद में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे। जैसे: राज्य का नाम, बिजली वितरण कंपनी का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इसके बाद आप कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें लॉगिन हो जाने के बाद सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें
आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद डिस्काउंट से ही अप्रूवल मिलने का इंतजार करें, अप्रूवल मिलने के बाद आप डिस्काउंट में रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं।
जब आपका सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाए इसके बाद नेट मीटर के लिए अप्लाई करें
यह सारा कुछ सेटअप होने के बाद निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद, पोर्टल से कमिश्निंग सर्टिफिकेट जनरेट किया जाएगा
कमिश्निंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद बैंक डिटेल भरकर के सबमिट कर दें, आपको 30 दिन के अंदर है सब्सिडी मिल जाएगी।