Free Bus Yatra: राजस्थान सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को एक बार फिर फ्री बस यात्रा की सौगात दी है प्रदेश में 16, 18, 19 और 20 नवंबर को आयोजित होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में एक सप्ताह तक फ्री यात्रा का आदेश जारी कर दिया गया है।
राजस्थान सरकार की ओर से हर बार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे कि छात्रों पर आर्थिक बोझ ना पड़े इसका फायदा परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो दिन पहले तथा दो दिन बाद तक मिलेगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्री बस यात्रा के संबंध में है निर्देश जारी कर दिए गए हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र को यात्रा के वक्त बस परिचालक को दिखाना होगा साथ में ओरिजिनल आईडी कार्ड होना भी आवश्यक है।
इतने दिन तक रहेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा:
राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को फ्री में यात्रा की सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले तथा दो दिन बाद तक रहेगी यह यात्रा प्रदेश के सभी छात्रों को दी जाएगी जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तथा अभ्यर्थी के साथ चलने वाले अभिभावकों को टिकट लेनी होगी।
राजस्थान रोडवेज की ओर से परीक्षार्थियों के लिए फ्री यात्रा सुविधा मूहिया करने से विद्यार्थियों की यात्रा चिंता कम होगी तथा पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ को परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।