केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा को देशभर में बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप योजना को शुरू किया है। इसके द्वारा जो व्यक्ति सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवाते हैं तो इन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। यहां आपको बता दें कि सौर ऊर्जा हमारे वातावरण के लिए भी सुरक्षित और अनुकूल है।
सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना का प्रयोग करने के लिए देश के नागरिकों को उत्साहित किया जा रहा है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवा कर आप मुफ्त में बिजली का उत्पादन कर सकेंगे। इस प्रकार से सब्सिडी राशि का फायदा भी आपको इसके अंतर्गत मिल जाता है।
तो यदि आप भी मुफ्त में बिजली को उत्पादित करना चाहते हैं और सब्सिडी राशि का फायदा लेना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए। आज हम आपको सोलर रूफटॉप योजना की प्रत्येक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस प्रकार से जब आप इस पोस्ट को पूरा समझ लेंगे तो आप आसानी के साथ इस योजना से लाभ ले सकेंगे।
Solar Rooftop Yojana
हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा यानी सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए जो व्यक्ति सोलर पैनल अपने घर की छत पर स्थापित करवाते हैं तो इन्हें सब्सिडी राशि दी जाती है। बताते चलें कि यदि आप इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल को इंस्टॉल करवा लेते हैं तो आपको आने वाले 20-21 सालों तक बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाएगी।
इतना ही नहीं आप सोलर पैनल लगवा कर बिजली का उत्पादन करके भी कमाई कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप योजना के लिए देश के सभी नागरिक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है जहां पर आप आवेदन देकर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सब्सिडी राशि
अगर आपको सोलर रूफटॉप योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना है तो ऐसे में आपको सब्सिडी राशि मिलती है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह सब्सिडी राशि प्रत्येक व्यक्ति को सोलर की क्षमता के अनुसार प्रदान की जाती है। मान लीजिए कि अगर आप अपने घर कि छत पर 3 किलोवाट वाला सौर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको 78000 रूपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
पर अगर आप सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो तब आपके पास स्वयं की छत होनी जरूरी है। यदि आप 1 किलोवाट वाला सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं तो तब आपके पास 10 वर्ग मीटर तक की जगह छत पर जरूर होनी चाहिए।
सोलर रूफटॉप योजना के लाभ
सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत एक नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं जोकि निम्नलिखित है :-
- सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से आप सब्सिडी राशि प्राप्त कर सकते हैं और अपने बिजली के बिल में काफी ज्यादा कटौती कर सकते हैं।
- सोलर पैनल लगवाकर आप लगभग 20-21 साल तक के लिए बिजली का फायदा बिल्कुल फ्री में उठा पाएंगे।
- यदि आपके उपयोग से ज्यादा बिजली उत्पादित हो रही है तो ऐसे में आप इसे बेचकर कमाई कर सकते हैं।
- देश के ऐसे पिछड़े हुए क्षेत्र जहां पर बिजली बहुत कम पहुंचती है या फिर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वहां पर अब यह समस्या नहीं रहेगी।
सोलर रूफटॉप योजना के लिए पात्रता
देश के जो नागरिक सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है :-
- अप्लाई करने हेतु अनिवार्य है कि व्यक्ति भारत का मूल निवासी हो।
- जो सोलर पैनल आप लगवाना चाहते हैं वह अनिवार्य तौर पर भारत में बना हुआ होना चाहिए।
- योजना का फायदा लेने के लिए देश के सभी नागरिक पूरी तरह से पात्रता रखते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप सोलर रूफटॉप योजना हेतु अप्लाई करना चाह रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को जरूरी तौर पर तैयार रखना होगा :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक के मकान की छत की तस्वीर।
सोलर रूफटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको पंजीकरण हेतु सोलर रूफटॉप योजना के वेब पोर्टल पर चले जाना है।
- जब वेबसाइट आपके सामने खुल जाए तो इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर चले जाना है।
- यहां आपको रजिस्टर हियर वाला एक विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- फिर आपको एक बार फिर से पोर्टल पर जाना है और लॉगिन कर लेना है।
- इस तरह से अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको सारी जानकारी को सही से लिखना है।
- जब आप सारा आवेदन पत्र भर लेंगे तो इसके बाद आपको अपना बिजली का बिल अपलोड करके फिर सबमिट वाला बटन दबा देना है।
- इस प्रकार से आप बहुत ही सरलता पूर्वक सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई करके लाभ ले सकते हैं।