आर्मी में निकली नई भर्ती, सभी राज्यों से आवेदन शुरू

Photo of author

टेरिटरी आर्मी भर्ती के अंतर्गत शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी भी सामने निकल कर आ चुकी है क्योंकि हाल ही में 1900 से भी अधिक सैनिक जनरल ड्यूटी के पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन को जारी किया जा चुका है जिससे आपका इंतजार खत्म हो चुका है।

यह भर्ती अभियान के तहत प्रादेशिक सेना (टीए) देश भर में आयोजित करवाई जा रही है जिसके अंतर्गत रैली का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को चयनित किया जाना है। यदि आप भी इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपका भी संबंधित रैली का हिस्सा बनना जरूरी होगा।

जिन उम्मीदवारों को टेरिटरी आर्मी भर्ती के तहत हिस्सा बनना है उन्हें सबसे पहले तो इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है और इस लेख के माध्यम से आपको संबंधित आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त होगी जिसके लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहे।

TA Army Bharti 2024

टेरिटरी आर्मी भर्ती का आयोजन देश भर में हो रहा है जिसमे आप सभी योग एवं इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत 8 नवंबर 2024 से रैली प्रारंभ हो चुकी है और यह 27 नवंबर 2024 तक चलने वाली है। आप सभी उम्मीदवार संबंधित नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर जाकर संबंधित रैली में शामिल हो सकते हैं।

आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि टेरिटरी आर्मी भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन को आप सभी टेरिटरी आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं और संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

टेरिटरी आर्मी भर्ती के लिए आयु सीमा

टेरिटरी आर्मी भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक रखी गई है और जो उम्मीदवार 18 से 42 वर्ष की आयु के मध्य है वह इस भर्ती का आवेदन कर सकते हैं।

टेरिटरी आर्मी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन शुल्क की बात की जाए तो किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और सभी निःशुल्क रूप में इसका आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवदेन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

टेरिटरी आर्मी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता पद के आधार पर निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण रखी गई है। इसके अलावा व्यक्तिगत विषयों में अभ्यर्थियों की न्यूनतम 33 और C2 ग्रेड का टोटल होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है और अभ्यर्थियों के सभी विषय में 50 फ़ीसदी अंक होने चाहिए अर्थात कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/ अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

जबकि ट्रेडमैन पद हेतु अभ्यर्थी संबंधित विषय में दक्षता होना चाहिए और आप सभी उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी इसकी जारी हो चुकी नोटिफिकेशन से भी प्राप्त कर सकते हैं।

टेरिटरी आर्मी भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 12वीं की अंक सूची
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

टेरिटरी आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के अंतर्गत आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पहले से किसी प्रकार के आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको बस अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचना होगा और रैली में शामिल होना होगा जहां पर आप शामिल हो जाएंगे और वहां पर ही आपके दस्तावेजों की जांच भी हो जाएंगी।

Leave a Comment